बैंक से Education loan के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

नमस्कार दोस्तों Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की यदि आप अपनी study से रिलेटेड बैंक से यदि लोन लेना चाहते है तो उसके लिए application कैसे लिखे। eduction loan ke liye application

Education loan ke liye Application kaise likhe :

आज के मेरे इस पोस्ट मे हम बात करेंगे लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे। जैसा की पहले भी मैने आपको बताया की application लिखना आसान है बस उसे किस कारण से लिख रहे हो उन कारणों को ध्यान मे रखते हुए application को लिखना चाहिए।

आज हम Education loan ke liye application कैसे लिखे इस बारे मे बात करेंगे, हमे किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो बैंक हमसे हमारे documents और आपके अकाउंट की चैकिंग के बाद ही आपको लोन देती है। आज मैं आपको education related loan की application को आप बैंक मे किस तरीके से लिख कर देंगे उसे आज के मेरे इस पोस्ट मे बताऊगी।

आज के समय मे महगाई को देखते हुए सभी middle class family को बैंक से eduction लोन लेना पड़ता है ताकि वे अपने बच्चो को उनके good future के लिए अच्छी study करवा सके तो आइये जानते है Education loan ke liye application कैसे लिखे।

Application letter for education loan :

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात
विषय – शिक्षा सम्बन्धी लोन के लिए एप्लीकेशन

महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है मेरा नाम Sonal शर्मा है और मेरा अकाउंट नंबर : 012345678 है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ। मैंने अपनी 12 वी कक्षा तक की पढ़ाई गोवेर्मेंट विध्यालय से की है तथा 12 वी कक्षा मे 87 % अंको से उत्तीर्ण हुई हूँ, मुझे आगे अपनी पढ़ाई पूरी करनी है किन्तु मेरे घर की आर्थिक परस्तिथियाँ दयनीय है मेरे पिताजी इतने सामर्थ्यवान नहीं की मुझे हाई स्टडी करवा सके। इसके लिए मे आपकी बैंक से शिक्षा सम्बन्धी लोन की request करती हूँ ।
अतः आपसे निवेदन है की मेरी application को स्वीकार करे और जल्द से जल्द मुझे शिक्षा सम्बन्धी लोन देने की कृपा करे। इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूँगी।
दिनांक ( )
आपकी विश्वासी
नाम : सोनल शर्मा
A /C No.- 012345678
मो – 987654321
(Sign करें )

नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी Application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले।

दोस्तों आज के मेरे इस पोस्ट मे आज मैंने यह बताया की Education loan लेने के लिए application कैसे लिखे |

तो दोस्तों उम्मीद करुँगी की आज का मेरा ये पोस्ट आपको पसंद आये और यदि इस तरह की application आपको लिखनी हो तो आपकी मदद भी करे। अगर आप इससे सम्बंधित कुछ पूछना चाहते है तो आप जरूर से कमेंट करके पूछियेगा और शेयर जरूर कीजियेगा।
धन्यवाद|

Leave a Comment