एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय लाइट चली जाये तो क्या करे

नमस्कार दोस्तों Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज हम बात करेंगे की यदि एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय लाइट चली जाये तो क्या करे और अगर आपने पैसे निकालने का प्रोसेस पूरा कर दिया हो किन्तु लाइट चले जाने की वजह से अगर आपको पैसे नहीं मिले और वह पैसे अगर आपके अकाउंट से भी कट जाये तो आप क्या करे |

Paise nikalte samay atm machine ki light chli jaye to kya kare


जिस तरह से मैंने आपको और कई कारणों से सम्बंधित application कैसे लिखे ये बताया वैसे ही आज हम बात करंगे की यदि आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे है और अचानक लाइट चली जाये और आप पैसे नहीं निकल पाए या फिर आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे है और किसी कारणवश मशीन मे ये लिखा आ जाता है ट्रांजक्शन successful लेकिन फिर भी आपको वो पैसे नहीं मिलते तो आप इससे सम्बंधित application को कैसे लिखेंगे तो आज के मेरे इस पोस्ट मे आपको यही बताने वाली हूँ की बैंक से सम्बंधित application को कैसे लिखे जिससे की आपका काम बैंक मे आसानी से हो जाये।

  • Application को कैसे लिखे ये बताने से पहले मैं आपको कुछ अन्य जानकारी देना चाहती हूँ, की यदि कभी एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय पैसे लेते समय पैसे फट जाये या फिर पैसे मशीन मैं अटक जाये इस तरह की कोई भी परस्थिति आ जाती है तो आप सीधे सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक मे जाकर बात करे और यदि आपके घर के आस-पास बैंक नहीं हो तो आपका अकाउंट जिस बैंक मे है सके टोल फ्री no पर कॉल करके आप अपनी प्रॉब्लम को उनको बता दीजिये अगर वो आपसे इससे सम्बंधित application मांगते है तो वही application को कैसे लिखे वो अब मे आपको बताऊंगी लेकिन इन कुछ विशेष बातो का ध्यान आप अवश्य रखे।

एटीएम से पैसे निकालते समय हुई प्रॉब्लम के लिए Application कैसे लिखे

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – ATM transaction होने के बावजूद पैसे नहीं मिलने पर आवेदन ।
महोदय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक की एक खाताधारी हूँ । जब मैं atm मशीन से पैसे निकाल रही थी तभी अचानक atm की लाइट चली गयी और उसमे मैंने अपने एटीएम से जुडी सभी जानकारी और कोड सब कुछ डाल दिया था और अंत मे जब यह लिखा आया की just wait proccesing running तभी अचानक लाइट बंद हो गयी तो मुझे मेरा पैसा प्राप्त नहीं हुआ।यह राशि ( कितना पैसा निकाल रहे थे वह लिखे ) थी और समय (time दे ) था । और इन रुपयों की मुझे बहुत जरूरत है। अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे पैसों को मुझे देने में कृपया मेरी मदद करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपकी विश्वासी।
नाम – (अपना नाम लिखे )
A /C no. – (अकाउंट नंबर लिखे )
m no . ( मोबाइल no )
sign – (अपना sign करे )

तो दोस्तों इस तरह से सम्बंधित Application को कैसे लिखे या अगर ऐसी कोई परेशानी हो जाये तो आप क्या करे और हमेशा ध्यान रखे की ऐसी प्रॉब्लम किसी के साथ भी हो सकती है तो कृपया इन चीज़ो का ध्यान अवश्य रखे या अगर आपके घर,परिवार या मित्रो के साथ इस तरह की प्रॉब्लम हो जाती है तो उनके साथ मेरे इस पोस्ट को जरूर शेयर करे या उन्हे बताये की बैंक से सम्बंधित किसी भी कार्य की Application को कैसे लिखे|

दोस्तों उम्मीद करुँगी की आपको मेरा ये आज का पोस्ट और ये जानकारी अच्छी लगे और इससे सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और इसे अधिक से अधिक शेयर जरूर करे।

धन्यवाद

Leave a Comment