Patanjali Chyawanprash के फायदे तथा उपयोग -Patanjali Chyawanprash Review in Hindi

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको Patanjali Chyawanprash के फायदे तथा उपयोग -Patanjali Chyawanprash Review in Hindi आइये जानते है |

यह भी पढ़े – Patanjali Soyabean Oil Benefits And Review in Hindi – पतंजलि सोयाबीन तेल के क्या फायदे है

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करने वाले है पतंजलि के च्यवनप्राश से सम्बंधित की यह आपके शरीर के लिए कितना अधिक फायदेमन्द है तथा इसका आप किस प्रकार से उपयोग कर सकते है | बहुत लोग अपने आप को लम्बी उम्र तक स्वस्थ और फिट रहने के लिए कई उपायों का सहारा लेते है , लेकिन क्या आपने कभी आयुर्वेदिक सप्लीमेंट्स का उपयोग करने की कोशिश की है जिससे आप वास्तविकता मे अपने शरीर को स्वस्थ पा सके | अगर आप आयुर्वेद के पारंपरिक तरीकों में विश्वास करते हैं, तो च्यवनप्राश खाना आपके लिए सबसे अधिक फायदेमंद होगा । च्यवनप्राश को स्वस्थ शरीर और स्वास्थ्य लाभ का राजा के रूप मे माना गया है |

यह भी पढ़े – Patanjali Badam Pak Benefits And Review in Hindi-पतंजलि बादाम पाक के क्या फायदे है

शारीरिक और मानसिक शक्ति के लिए केसर युक्त पौष्टिक पतंजलि च्यवनप्राश यह बहुत प्रभावी एंटी-एजिंग, एनर्जाइज़र से भरपूर है और स्वास्थ्यवर्धक भी है। च्यवनप्राश जीवन-अवधि, यौन शक्ति को बढ़ाता है और श्वसन और ऑटोइम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। च्यवनप्राश आयुर्वेद में इनिदान ऋषियों की परंपरा के माध्यम से आया है और ऋषि च्यवन के नाम पर यह बना है , जिन्होंने 5000 साल पहले महान हिमालय में इसका आविष्कार किया था।

यह भी पढ़े – Patanjali Dant Kanti Toothpaste Benefits And Review in Hindi – पतंजलि दन्त कांति मंजन के क्या फायदे है

च्यवनप्राश श्वसन और स्व-प्रतिरक्षी प्रणाली को मजबूत बनाता है। च्यवनप्राश सबसे अच्छा हर्बल निर्माण है और न केवल बीमार ठीक करने के लिए बल्कि स्वस्थ लोगों के लिए भी बहुत अधिक लाभदायी है। यह सभी प्रकार की बीमारी को दूर करता है और फेफड़ों और हृदय को मजबूत करता है। यह खांसी और जुकाम को बंद करके शरीर को चुस्त और स्वस्थ बनाता है। यह शक्ति, जीवन शक्ति, बुद्धि और शक्ति और उत्कृष्ट एंटी-एजिंग, एनर्जाइज़र और कायाकल्प और यौन शक्ति को बढ़ाता है।

यह भी पढ़े – Best Cream For Oily skin in Hindi -ऑयली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम कौनसी है

What Is Chyawanprash- च्यवनप्राश क्या है

च्यवनप्राश जड़ी बूटी द्वारा बनाया गया वह स्वास्थ्य वर्धक दवा है जिसे लोगों द्वारा लिया जा सकता है, इसे किसी भी आयु के लोग ले सकते है तथा पुरुष और महिला दोनों नियमित रूप से च्यवनप्राश लेने से अपने शरीर को स्वस्थ बनाये रख सकते है । इसके अंतर्गत मीठा, खट्टा और एक मसालेदार स्वाद है, यह चिपचिपा होता है और इसमें भूरा-काला रंग होता है।

Specialty Of Patanjali Chyawanprash – पतंजलि च्यवनप्राश की निम्न विशेषताये

  • पतंजलि च्यवनप्राश को स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुर्वेद के तौर-तरीको और जड़ी -बूटियों से बनाया गया एक पौष्टिक दवा के रूप मे माना गया है।
  • च्यवनप्राश विभिन्न जड़ी-बूटियों, आंवला, घी, तिल के तेल और शहद को मिलाकर बनाया जाता है।
  • च्यवनप्राश न केवल रोगियों के लिए उपयोगी है, बल्कि स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी एक लाभदायी (टॉनिक) है।
  • बच्चे महिलाओं और बूढ़े व्यक्तियों सहित सभी आयु-समूहों और लिंग के लोग इस दवा को समान रूप से ले सकते हैं।
  • यह हर्बल उपचार किसी भी कारण से होने वाली शारीरिक और मानसिक कमजोरी को दूर करता है, फेफड़े और दिल को मजबूत बनाता है।
  • खांसी, कफ और ब्रोंकाइटिस को नियंत्रित करने के बाद, यह शरीर को पोषण और कॉम्पैक्ट बनाता है।
  • पतंजलि च्यवनप्राश शरीर के सात ऊतक तत्वों, अर्थात -रस या चर्म लिम्फ सहित रक्त के हीमोग्लोबिन अंश को पोषण देना मांसपेशी ऊतक ,मेडस या वसा ऊतक, अस्थि या अस्थि ऊतक, मज्जा या बोनमेरो, और शुक्राणु या महिला में पुरुष और डिंब में शुक्राणु) यह शक्ति, पौरूष, ऊर्जा, चमक और बुद्धि को बढ़ावा देता है।
  • यह यौन शक्ति और कामेच्छा को बढ़ाता है।
  • यह पुरुषों में शीघ्रपतन होने से रोकता है।

Health Benefits of Patanjali Chyawanprash – पतंजलि च्यवनप्राश के स्वास्थ्य लाभ

Medicinal properties of Patanjali Chyawanprash – पतंजलिचयनप्राश के औषधीय गुण निम्न प्रकार से है आइये जानते है |

Patanjali Chyawanprash in Respiratory Problems – श्वसन समस्याओं को कम करने में लाभदायी

च्यवनप्राश जीवन के लिए अमृत के रूप में जाना जाता है और इसके अंदर महान औषधीय गुण पाए जाते है। च्यवनप्राश सभी स्वास्थ्य के लिए सामान्य टॉनिक के रूप में कार्य करता है। आयुर्वेदिक के अनुसार कासा- शवासा (खांसी और बदहजमी), क्षय (क्षय रोग), और स्वारबेडा (आवाज ) के लिए मुख्य दवा के रूप मे जाना जाता है। यह हृदयोग (हृदय की समस्याओं) के कारण होने वाली सांस की तकलीफ में भी उपयोगी है। च्यवनप्राश का उपयोग विशेष प्रकार से चिकित्सा के रूप मे किया जाता है |

Patanjali Chyawanprash for Good Digestion – पाचन क्रिया को स्वस्थ और सुचारु बनाये रखने मे लाभदायी

च्यवनप्राश पाचन तंत्र को शक्ति प्रदान करता है और भोजन को आसानी से पचाने में मदद करता है। इस प्रकार यह कब्ज और पेट की अन्य समस्याओं जैसे एसिडिटी आदि में उपयोगी है। यह लिवर की समस्याओं के लिए काफी प्रभावी है और शरीर के सिस्टम को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। च्यवनप्राश का उपयोग एक अच्छे रक्त शोधक के रूप में भी किया जाता है।

Patanjali Chyawanprash for immune system -प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है

च्यवनप्राश मई मुख्य रूप से आंवला की अत्यधिक मात्रा मिली हुई होती और इसी कारन से यह हड्डियों को मजबूत बनाने के रूप में कार्य करता है। आंवला में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी होता है। विटामिन सी शरीर को संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है और सुस्त त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए भी बहुत अच्छा होता है। च्यवनप्राश रंग में सुधार के अलावा विभिन्न त्वचा संक्रमणों से छुटकारा पाने में मदद करता है। च्यवनप्राश में महान एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं और यह अधिक ऐज वाले लोगो के लिए बहुत अधिक लाभदायी है। यह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक बेहतरीन मेडिसिन के रूप मे माना जाता है। च्यवनप्राश दिल को ताकत देता है। च्यवनप्राश एक अद्भुत स्मृति-वर्धक है। च्यवनप्राश कैल्शियम का एक अच्छा स्त्रोत माना गया है और स्वस्थ, मजबूत हड्डियों और दांतों के लिए बहुत अच्छा विक्लप है। नियमित रूप से च्यवनप्राश खाने से शरीर को प्रोटीन भरपूर मात्रा मे मिलता है और मांसपेशियों की टोनिंग में मदद मिलती है।

Patanjali Chyawanprash for sexual enhancement – यौन वृद्धि के लिए च्यवनप्राश लाभदायी

च्यवनप्राश यौन वर्धक के रूप में कार्य करता है क्योंकि इसमें कई ऐसी जड़ी-बूटियाँ होती हैं जो प्रजनन प्रणाली के लिए प्रभावी रूप से काम करती हैं। च्यवनप्राश महिलाओं में मासिक धर्म की समस्याओं में भी बहुत मददगार है। पुरुषों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन, शीघ्रपतन और कामेच्छा का कम होना स्वाभाविक रूप से शरीर की ताकत बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश सबसे अधिक उपयोगी है।

Patanjali Chyawanprash for Purifying Blood – रक्त को शुद्ध करने मे लाभदायी

जो लोग व्यस्त जीवन जीते हैं, वे जंक फूड का खाते है तथा कम नींद लेते हैं, अक्सर उनके शरीर में अतिरिक्त विषाक्तता हो जाती है। ये विषाक्त पदार्थ, जब शरीर में इकट्ठे होते हैं, तो कई जटिलताओं और बीमारियों की शुरुआत हो जाती है। तथा फिर यह सब बीमारिया आपके शरीर में प्राकृतिक रक्त शोधन प्रक्रिया में बाधा डालते हैं। च्यवनप्राश खाने से रक्त को शुद्ध करने में मदद मिलती है और शरीर से उन अतिरिक्त विषाक्त तत्वों को आसानी से समाप्त किया जा सकता है |

Patanjali Chyawanprash Ingredients

  • दशमूल
  • ख्रेती
  • मुग्धपर्णी
  • पिप्पली
  • मशपर्णी
  • काकक श्रंगी
  • भूमि अमाला
  • आगर
  • हरार
  • गिलोय
  • रिद्धि
  • विरधि
  • जीवक
  • ऋषभ
  • नागरमोथा
  • पुनर्नवा
  • मेडा
  • महामेदा
  • लगान इला
  • नीलोत्पल
  • राकांदली
  • राकांद
  • काकोली
  • क्षीर काकोली
  • ककनसा
  • अमाला पिष्टी
  • तिल पूंछ
  • घी
  • चीनी
  • वंशावली
  • दालचीनी
  • लगहु इला
  • तेजपत्रा
  • सेफ्रोन
  • लौंग
  • नागकेसर
  • अब्रगैक

How to Use Patanjali Chyawanprash

  • सुबह और शाम एक कप गुनगुने दूध के साथ या चिकित्सक द्वारा निर्देशित।
  • च्यवनप्राश को आप दूध या पानी के साथ मिलकर ले सकते है या ब्रेड पर फैलाया जा सकता है।
  • यह गर्म दूध के साथ लेने से कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में मदद करता है।
  • नियमित खुराक 1- 2 चम्मच है, वयस्कों के लिए सुबह और शाम एक या दो बार और 6 साल से ऊपर के बच्चे: के लिए दिन की 1चम्मच।

Patanjali Chyawanprash Price –

  • च्यवनप्राश जड़ी बूटी द्वारा बनाया गया वह स्वास्थ्य वर्धक दवा है तथा यह आपको किसी भी किराणा स्टोर या पतंजलि स्टोर पर किफायती दाम पर उपलब्ध हो जायेगा |
  • Patanjali Chyawanprash 1 kg Price -Rs 249/-
  • विशेष नोट -Patanjali Chyawanprash का तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे |

पतंजलि च्यवनप्राश सबसे अच्छा हर्बल निर्माण है और न केवल बीमार के लिए बल्कि स्वस्थ लोगों के लिए भी यह बहुत विशेष है। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको Patanjali Chyawanprash Benefits And Review in Hindi – पतंजलि च्यवनप्राश के क्या फायदे है ,इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है , किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment