Patanjali Kesh Kanti Shampoo Benefits, Uses,Review In Hindi केश कांति शैम्पू के क्या फायदे है ?

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी Patanjali Kesh Kanti Shampoo Benefits, Uses, Review In Hindi केश कांति शैम्पू के क्या फायदे है आइये जानते है |

यह भी पढ़े : How To Use Patanjali Aloe vera Gel : पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग कैसे करे

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैं आपको जो जानकारी देने वाली हूँ वो बहुत ही ख़ास है क्योकि आज की जानकारी आपके बालो से सम्बंधित है | आजकल बालो की समस्या सभी को बहुत परेशान कर रही है है किसी के कम उम्र मे बाल झड़ना , अधिक बालो का टूटना , जल्दी ही सफ़ेद बालो का आना तो आप इन सभी समस्याओ से निजात पा सकते है क्योकि पतंजलि के उत्पादों का प्रयोग कोई भी उम्र के व्यक्ति कर सकते है |

How To Use Patanjali Aloe vera Gel : पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग कैसे करे

पतंजलि शैंपू मे प्रोटीन, रीठा, घृतकुमारी आदि जैसे प्राकृतिक और हर्बल अवयवों का उपयोग है,इसलिए पतंजलि केश कांति शैम्पू न केवल बालों के झड़ने, सूखे बालों, डैडनरफ और भूरे बालों से लड़ने में मदद करता है बल्कि इसे सबसे अच्छा सौम्य और आयुर्वेदिक भी माना जा सकता है। Patanjali Kesh Kanti Shampoo के अंतर्गत मुख्य रूप से सिकाकाई भी पाया जाता है जो की बालो को स्वस्थ रखने मे अपनी अहम् भूमिका निभाता है |शिकाकाई बालों का झड़ना मे नियंत्रण करता है | पतंजलि शैम्पू बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं।

Patanjali Kesh Kanti Shampoo Benefits ( पतंजलि शैंपू के उपयोग के लाभ )

Patanjali Kesh Kanti Shampoo जो की बालो का सुरक्षा कवच माना गया है | यह शैम्पू बालो की रक्षा तो करता ही है साथ ही बालो को लम्बी उम्र भी प्रदान करता है | इस शैम्पू के अंतर्गत पाए जाने वाले आयुर्वेद तत्व आपके बालो को हेल्थी ,चमकदार और घने बनाता है , आइये इस शैम्पू के लाभ के बारे मे जानते है |

Patanjali Kesh Kanti Aloe Vera Hair Shampoo –

यह शैम्पू बालो के लिए सबसे बेहतरीन है क्योकि यह शैम्पू अगर आप अपने बालो को धोने मे प्रयोग करते है तो यह आपको प्राकर्तिक एहसास दिलाता है | ग्रीन जेल की अच्छी और मोटी स्थिरता और नींबू और एलोवेरा की ताज़ा खुशबू आपको प्रकृति के शुद्ध तत्वों जैसा फील करवाती है | यह शैम्पू प्राकृतिक हेयर टॉनिक जैसे कि आंवला, ब्राह्मी और मेंहदी इनसे भी कही ऊपर है क्योकि इसमें प्राकर्तिक तत्वों का पूर्णरूप से मिश्रण पाया जाता है |

patanjali kesh kanti

इस शैम्पू के अंतर्गत पाए जाने वाले Ingredients निम्न है –

  • Ghritkumari (Aloe Vera) 100mg ( घृतकुमारी एलोवेरा )
  • Gurhal Pushp 1mg ( गुरहल पुष्प)
  • Tulsi 1mg ( तुलसी )
  • Brahmi 1mg ( ब्राह्मी )
  • Reetha 1mg ( रीठा )
  • Amla 1mg ( आंवला )
  • Bhringraj 1m ( भृंगराज )
  • Henna 1mg ( मेहदी )
  • Shikakai 1mg ( शिकाकाई )
  • Haldi 1mg ( हल्दी)
  • Giloy 1mg (गिलोय )
  • Bakuchi 1mg ( बकुची )
  • Base Material ( आधार सामग्री )

How to Use Patanjali Kesh Kanti Shampoo:

  • Patanjali Kesh Kanti Aloe Vera शैम्पू को यदि आप अप्लाई कर रहे है तो आप सबसे पहले अपने सर मे तेल से अच्छे से मालिश करे |
  • अगले दिन आप इस शैम्पू को अपनी हथेली मे ले अपने बालो मे दोनों हाथो से धीरे -धीरे मालिश करते हुए हलके गुनगुने पानी को बालो मे डाले |
  • इस शैम्पू मे प्राकृतिक हर्बल तत्व होते है जो की बालो को अंदर जड़ो तक प्रभावी ढंग से साफ करते हैं |
  • यह शैम्पू बालों के झड़ने से रोकता हैं और बालों को चमकदार बनाता हैं और बालों को मजबूत भी बनाता हैं |

Price: 75 RS – for 200 m.l.

Patanjali Kesh Kanti Anti Dandruff Hair Shampoo –

केश कांति एंटी डैंड्रफ हेयर पतंजलि आयुर्वेद का एंटी डैंड्रफ, एंटी-फ्लैकनेस, एंटी-डर्ट और एंटी-हेयर फॉल हेयर शैम्पू है | डैंड्रफ और प्रभावित बालों को बहुत अच्छी तरह से साफ करता है और बालो मे एक अच्छी खुशबू छोड़ता है।

patanjali kesh kanti

Kesh Kanti Anti Dandruff Hair Shampoo -Ingredients निम्न है

  • Rosemary oil (गुलमेहंदी का तेल )
  • Honey ( शहद )
  • Neem oil ( नीम का तेल )
  • Tea tree oil ( चाय के पेड़ की तेल )
  • Nilgiri oil ( नीलगिरी का तेल )
  • Amla Ext. ( आँवला )
  • Gurhal Ext. ( गुरहल )
  • Shikakai Ext. ( शिकाकाई )
  • Methi Ext. ( मेथी दाना )
  • Tulsi Ext. ( तुलसी )

How to Use Patanjali Kesh Kanti Anti Dandruff Hair Shampoo :

  • गीले बालों में थोड़ी मात्रा में पतंजलि एंटी-डैंड्रफ हेयर क्लींजर लगाएं।
  • इसे धीरे से मालिश करें, इसे 1-2 मिनट के लिए छोड़ दें और बालो मे लगा रहने दे ।
  • सर धोने के बाद आपको इसका बेस्ट रिजल्ट देखने को मिलेगा |

Price: 110 RS -for 200 m.l.

Patanjali Kesh Kanti Milk Protein Shampoo :

पतंजलि आयुर्वेद का केश कांति मिल्क प्रोटीन दूध का रंग सफेद एक ऐसा शैम्पू है जो बालों को दूध की तरह चिकना बनाता है और 2 साल तक यह शैम्पू ख़राब नहीं होता है |

patanjali kesh kanti

Patanjali Kesh Kanti Milk Protein Ingredients निम्न है –

  • Bhringraj 0.50 mg ( भृंगराज )
  • Mehndi 0.50 mg ( मेहंदी )
  • Neem 0.50 mg ( नीम )
  • Tulsi 0.50 mg ( तुलसी )
  • Ghritkumari (Aloe Vera) 0.50 mg ( घृतकुमारी (एलोवेरा)

How to Use Patanjali Kesh Kanti Milk Protein :

  • गीले बालों पर केश कांति मिल्क प्रोटीन के 2- 5 बूँदे लगाएं।
  • इसे एक मिनट तक मसाज करें और फिर पानी से धो लें।
  • पतंजलि आयुर्वेद का मिल्क प्रोटीन शैम्पू बालों की सूखापन और खुरदरापन से बचाता है|
  • Kesh Kanti Milk Protein शैम्पू बालों का झड़ना से रोकता है और बालों की चमक में सुधार करता है।

Price: 95 RS -for 200 ml

Patanjali Kesh Kanti Reetha Shampoo:

केश कान्ति रीठा शैम्पू का रंग गहरा काला होता है और इसमें हल्की और सुखद गंध होती है। इसे बनावट के लिए, चिकनी और अच्छी स्थिरता के साथ प्रयोग किया जाता है।

patanjali kesh kanti

Kesh Kanti Reetha Ingredients निम्न है –

  • 25 mg of Reetha ( इसे बनाने के लिए 25 मिलीग्राम रीठा शामिल किया गया है )

How to Use Patanjali Kesh Kanti Reetha:

  • गीले बालों पर केश कांति रीठा के शैम्पू को थोड़ा से हथेली मे लेकर अपने बालो मे डालें।
  • फिर इसे एक मिनट तक मालिश करें और फिर धो ले यह बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट देगा |
  • पतंजलि आयुर्वेद से केश कांति रीठा शैम्पू बालों की खुरदरापन और सूखापन का मुकाबला करता है।
  • यह बालों के झड़ने को से भी रोकता है और बालों की जड़ो को मजबूत बनाता है।

Price: 85 RS – for 200 ml

Patanjali Kesh Kanti Hair Shampoo Silk & Shine:

पतंजलि आयुर्वेद के इस शैम्पू के अंतर्गत वे सभी तत्व पाए जाते है जो की बालों में रेशम और चमक पैदा करते है
यह बालो मे अच्छी चमक पैदा करता है और बालो को बहुत ही सुन्दर बनाता है |

Kesh Kanti Hair Shampoo Ingredients निम्न है

  • Mehendi ( मेहंदी )
  • Bhringraj ( भृंगराज )
  • Bakuchi ( बकुची )
  • Reetha ( रीठा )
  • Turmeric ( हल्दी )
  • Neem ( नीम )
  • Shikakai (शिकाकाई )
  • Tagar ( तगर )

How to Use Patanjali Kesh Kanti Hair Shampoo Silk & Shine :

  • आप अपने बालो को कुछ देर गिला करके रखे और बालो से पानी झरने दे |
  • अब आप इस शैम्पू को अपने बालो मे लगाए |
  • बालो मे अच्छी शाइनिंग के लिए धीरे -धरे मसाज करे |
  • 2-3 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर बालो मे पानी डाल कर धो ले फिर रिजल्ट देखे |
  • बालों और रूसी में सूखापन का इलाज करता है|
  • आपके बालों में मजबूती लाता है, और चमक देता है |

List of Top 8 Patanjali Shampoos in India

Patanjali Kesh Kanti Shampoo Review –

Patanjali Kesh Kanti शैम्पू का प्रयोग सबको बहुत ही बेहतरीन लगा है | इस शैम्पू के प्रयोग के बाद सभी लोगो ने इस शैम्पू को बालो के ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट बताया है | मुझे इस शैम्पू का प्रयोग करते 1 महीना ही हुआ है | मेरे बाल बहुत रफ और ख़राब होने लग गए थे ,किन्तु मैंने यह शैम्पू use किया जिसका मुझे रिजल्ट बहुत ही अच्छा मिला | यह शैम्पू बालो को बालों का झड़ना कम करता है ,बालों को पोषण देता है बालों को मजबूत बनाता है ,चमक लाता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है ,बालो के सूखापन को कम करता है और बालो के कीटनाशक से भी लड़ता है |

तो दोस्तों आज के पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको Patanjali Kesh Kanti Shampoo Benefits, Uses, Review In Hindi केश कांति शैम्पू के क्या फायदे है इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद |

Leave a Comment