Patanjali Naagkesar Churna Benefits And Review in Hindi – पतंजलि नागकेसर चूर्ण के क्या फायदे है

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी Patanjali Naagkesar Churna Benefits And Review in Hindi – पतंजलि नागकेसर चूर्ण के क्या फायदे है आइये जानते है |

यह भी पढ़े –Home Remedies to Remove Dark Circles -डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलु उपाय क्या है

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करने वाले है पतंजलि दिव्य नागकेसर चूर्ण से सम्बंधित की यह चूर्ण हमारे लिए कितना उपयोगी है और इस चूर्ण को आप कैसे उपयोग मे ले सकते है | पतंजलि के बहुत से आयुर्वेदिक के अलग -अलग प्रकार के प्रोडक्ट है किन्तु दिव्य नागकेसर कुछ मुख्य आयुर्वेद की जड़ी -बूटियों और मसालों को मिलाकर बनाया गया है तो आइये जानते है की नागकेसर क्या है –

यह भी पढ़े –Aadhar Card में Name/DOB/Address चेंज करवाने की एप्लीकेशन कैसे लिखे

Table of Contents

What is Patanjali naagkesar churna – पतंजलि नागकेसर चूर्ण क्या है

दिव्य नागकेसर चूर्ण एक आयुर्वेदिक उत्पाद है जिसका उपयोग बुखार, उल्टी, मूत्र पथ विकारों, माइग्रेन आदि के उपचार में किया जाता है। यह मुख्य जड़ी बूटियों को मिश्रित करके बनाया जाता है | इसका उपयोग अन्य मसालों के साथ पाउडर के रूप में किया जाता है, और च्यवनप्राश सहित कई हर्बल दवाओं मे इसका उपयोग किया जाता है | यह रक्तस्रावी विकार जैसे कि मेनोरेजिया, पाइल्स, मेटोरोगिया, एपिस्टेक्सिस के लिए सबसे अच्छा है।

यह भी पढ़े –Patanjali Body Ubtan Review in Hindi -पतंजलि उबटन के क्या फायदे है

नागकेसर एक सदाबहार पेड़ है जो कंबोडिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और भारत के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा मे पाया जाता है | यह पेड़ स्टील वुड के पेड़ के रूप में जाना जाता है, यह दुनिया में सबसे कठिन पेड़ो की छाल मे से एक है | नागकेसर का पेड़ कैलोफैलेसी प्रजाति से सम्बंधित है। नागकेसर में साइटोस्टेरॉल, फैटी एसिड, मेन्सुओल, साइक्लोहेक्साडिन और एसिड होते हैं।

यह भी पढ़े – Patanjali Divya kanti lep Benefits And Review in Hindi – दिव्य कांति लेप के क्या फायदे है

नागकेसर के सूखे फूल औसधि , मसाले और रंग बनाने के काम में आते हैं। पेड़ के विभिन्न हिस्सों, पत्तियों, फूलों और बीज के तेल को विभिन्न औषधीय के लिए उपयोग किया जाता है। नागकेसर पाचन को बढ़ावा देने के साथ-साथ अस्थमा, खांसी, रक्तस्राव विकारों आदि जैसे विकारों को ठीक करने में मदद करता है। नागकेसर का इस्तेमाल ज्यादातर ब्लीडिंग डिसऑर्डर जैसे कि मेनोरेजिया, पाइल्स, मेटोरोरेजिया, एपिस्टैक्सिस में किया जाता है।

Health Benefits of Nagkesar – नागकेसर के स्वास्थ्य लाभ निम्न प्रकार से है –

नागकेसर का इस्तेमाल अक्सर स्किन टोनर, एक्सफोलिएटर और लाइटनर के रूप में किया जाता है। इसके अलावा, यह स्वास्थ्य के लिए निम्न प्रकार से लाभदायी है –

Digestive System – पाचन संबंधी समस्याओं को कम करने मे सहायक

नागकेसर के औषधीय गुण पाचन संबंधी सहायता किसी भी तरह की पाचन समस्या को ठीक करने के लिए एक बेहतरीन उपाय है | नागकेसर पाचन तंत्र के समुचित कार्य में मदद करता है। नागकेसर का उपयोग कब्ज, गैस और रक्तस्रावी जैसे पाचन के इलाज के लिए किया जाता है। इसका उपयोग बवासीर के कारण होने वाले अत्यधिक रक्तस्राव को रोकने के लिए भी किया जाता है। नागकेसर फलों के पाउडर का उपयोग पेट दर्द और उल्टी के उपचार में किया जा सकता है।

Diuretic – मूत्रवर्धक समस्या खत्म करने मे सहायक

नागकेसर में मूत्रवर्धक गुण भी होते हैं क्योंकि यह शरीर में पानी और नमक की मात्रा को बढ़ाने में मदद कर सकता है। यह अक्सर पेशाब को आसानी से बाहर निकलने और विषाक्त पदार्थों को इसके साथ बाहर निकलने के लिए एक उचित मार्ग में उपयोग किया जाता है।

Anti-Inflammatory – विषाक्त पदार्थो को बाहर निकलने मे सहायक

नागकेसर के पेड़ मे औशधीय गुण होने की वजह से इसमें मनुष्य के शरीर से विषाक्त पदार्थो को बाहर निकालने की क्षमता पायी जाती है | नागकेसर घावों को ठीक करने में मदद करता है।

Anti-Asthma – अस्थमा को ठीक करने मे सहायक

नागकेसर श्वसन संबंधी समस्याओं जैसे अस्थमा, डिस्नेपिया (सांस फूलना) और अन्य श्वसन समस्याओं के इलाज में काफी प्रभावी है। यह अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों को ठीक करने मे सहायक है | नागकेसर के फूलों का उपयोग अस्थमा के लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है, जिसमें अत्यधिक खांसी, सांस की हानि और सीने में जकड़न इत्यादि बीमारिया सम्मिलित है | नागकेसर फूल के expectorant गुण अस्थमा और अन्य संबंधित विकारों के उपचार में बहुत काम आते हैं। जब पत्तियों का पुल्टिस सिर और छाती के क्षेत्र में लगाया जाता है, तो यह सर्दी और खांसी का इलाज कर सकता है। सांस की समस्याओं के इलाज के लिए नागकेसर एक बहुत ही लाभदायी पेड़ है |

Anti-Microbial and Anti-Bacterial – एंटी माइक्रोबियल और एंटी बैक्टीरियल

एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टीरियल हर्ब होने के कारण, नागकेसर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया और रोगाणुओं को बढ़ने से रोकता है तथा वातावरण की बढ़ती विषैल तथा जहरीली गैसों से यह हमारे शरीर की रक्षा करता है |

Help Treat Cold and Cough – सर्दी और खांसी के इलाज में सहायक

नागकेसर के expectorant और एंटी-बैक्टीरियल गुण सर्दी और खांसी के लक्षणों का इलाज करने में मदद करते हैं। यह गले के जमा कफ को दूर करता है, गले को साफ़ करता है और बेचैनी को कम करता है। इस पेड़ के पत्ते गंभीर सर्दी और खांसी के इलाज में काफी मददगार हैं।

Patanjali Naagkesar Churna For Heals Wounds – घाव भरने मे सहायक

नागकेसर के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण इसे घाव और घावों को ठीक करने का सबसे बेस्ट उपाय माना जाता है | इसका उपयोग गठिया और खुजली के उपचार में भी किया जाता है। नागकेसर तेल का उपयोग विशेष रूप से सूजन को कम करने और त्वचा की मूल बनावट को वापस लाने के लिए किया जाता है।

Cures Bleeding Disorders – रक्तस्राव विकार को ठीक करने मे सहायक

शरीर में पित्त के असंतुलन से रक्तस्राव विकार होता है। नागकेसर को पित्त दोष को शांत करने और शरीर के असंतुलन को ठीक करने के लिए जाना जाता है। नागकेसर पीरियड्स और अनियमित पीरियड्स के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव और पेट दर्द का इलाज कर सकता है। पीरियड्स को नियमित करने से यह प्रजनन क्षमता को भी बढ़ाता है। नागकेसर के फूल का उपयोग मुख्यतः इसी के लिए उपयोग मे लाया जाता है |

Patanjali Naagkesar Churna For Heart Health – हृदय स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने मे सहायक है

यह हृदय के लिए एक टॉनिक के रूप में काम करता है और रुकावट, उच्च रक्तचाप, आदि जैसी बीमारियों को दूर रखता है। हृदय की कमजोरी को ठीक करने में नागकेसर बहुत प्रभावी है। ऐसा माना जाता है की नियमित रूप से नागकेसर का सेवन रक्त परिसंचरण में सुधार और दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी हृदय संबंधी समस्याओं को रोकता है।

Nagkesar as an Ayurvedic Medicine – नागकेसर आयुर्वेदिक औषधि निम्न प्रकार से है –

  • नागकेसर के औषधीय गुण अस्थमा के लिए आयुर्वेदिक उपचार मे बहुत अधिक सहायक है |
  • यह श्वास को नियंत्रित रख सकता है तथा अस्थमा मे होने वाली अत्यधिक खांसी, घबराहट और सांस फूलने की समस्या को कम करने मे सहायक है |
  • यह पूर्ण रूप से हर्बल आयुर्वेदिक दवा है इसलिए यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने तथा विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकलने मे सहायक है |
  • नागकेसर के आयुर्वेदिक गुण सूजन को कम कर देता है और बवासीर को कम कर देता है, दर्द और सूजन से आराम दिलाने मे सहायक है |

Dosage of Ptanjali Nagkesar churna – नागकेसर की खुराक

  • नागकेसर चूर्ण को 1-2 से 1 ग्राम दिन में दो या तीन बार खाली पेट गुनगुने पानी के साथ ले |
  • नागकेसर चूर्ण का उपयोग करने से पहले चिकत्सक से परामर्श जरूर करे इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है किन्तु आप इसे उपयोग मे लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछे |
  • नागकेसर चूर्ण आपको किसी भी पतंजलि स्टोर पर उपलब्ध हो जायेगा यह आपको MRP: Rs 90 मे उपलब्ध हो जायेगा |
  • विशेष नोट – नागकेसर चूर्ण का तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे |

नागकेसर एक सदाबहार पेड़ है तथा इससे बना यह आयुर्वेदिक चूर्ण भी स्वस्थ शरीर के लिए बहुत अधिक लाभदायी है ,तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको Patanjali Naagkesar Churna Benefits And Review in Hindi – पतंजलि नागकेसर चूर्ण के क्या फायदे है, किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment