Patanjali Saundarya Anti Aging Cream review and Benefits in Hindi – एंटी – एजिंग क्रीम के क्या फायदे है

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी Patanjali Saundarya Anti Aging Cream in Hindi – एंटी – एजिंग क्रीम के क्या फायदे है आइये जानते है |

यह भी पढ़े – Patanjali Cow Ghee review in Hindi- Benefits, Uses, Ingredients

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है पतंजलि के ब्रांड पतंजलि सौंदर्य एंटी एजिंग क्रीम से सम्बंधित और यह आपके चेहरे के लिए कितनी अधिक फायदेमन्द है | पतंजलि के सभी उत्पाद खासतौर से आयुर्वेद से बनी दवाये बहुत ही लाभदायक है | पतंजलि सौन्दर्य एंटी एजिंग क्रीम पतंजलि की आयुर्वेद द्वारा निर्मित की गयी एक क्रीम है, जो विशेष रूप से 30 से अधिक उम्र के लोगों के लिए बनाया गया है, क्योंकि यह एक एंटी एजिंग क्रीम है।

यह भी पढ़े – Patanjali Tejus Tailum oil review in Hindi- Benefits, Uses, Ingredients

बाजार में उपलब्ध कई एंटी एजिंग क्रीम हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश क्रीम मे अलग -अलग प्रकार प्रोडक्ट मिले हुए होते हैं जो हमारी त्वचा के लिए बहुत हानिकारक हैं | सौंदर्य एंटी एजिंग एक प्राकृतिक घटक पर आधारित उत्पाद है | पतंजलि सौन्दर्य एंटी एजिंग क्रीम आपकी त्वचा के लिए बेहद लाभदायी है |

यह भी पढ़े –Patanjali Divya Madhunashini Vati For Diabetes Review in Hindi -Benefits Uses, Side Effects

Patanjali Saundarya Anti Aging Cream Benefits – पतंजलि सौंदर्य एंटी – एजिंग क्रीम के फायदे

  • पतंजलि सौंदर्य एंटी रिंकल क्रीम प्राकृतिक तेलों, जड़ी-बूटियों और फलों के अर्क से बनाई गई है|
  • पतंजलि सौंदर्य एंटी रिंकल क्रीम त्वचा को फिर से जवान तथा निखार रूप प्रदान करती है |
  • पतंजलि सौंदर्य एंटी रिंकल क्रीम त्वचा की झुर्रियों को कम करने मे सहायक है |
  • पतंजलि सौंदर्य एंटी रिंकल क्रीम का टेक्सचर बहुत ही सॉफ्ट होता है इसलिए इसे स्किन पर लगते ही यह बहुत सॉफ्ट फील करवाती है |
  • आजकल पर्यावरण का प्रदुषण स्किन को पूरी तरह से ख़राब कर देता है किन्तु यह क्रीम स्किन को प्रदुसित होने से बचाती है तथा त्वचा को ग्लोइंग बनाती है |
  • पतंजलि सौंदर्य एंटी रिंकल क्रीम त्वचा को शानदार मॉइस्चराइजिंग और सुंदरता प्रदान करती है |
  • पतंजलि सौंदर्य एंटी रिंकल क्रीम पूर्ण रूप से प्राकतिक रूप से बनायीं गयी है |

Patanjali Saundarya Anti Aging Cream Ingredients –

  • Ghrit kumara (घृत कुमारा)
  • Wheat oil (गेहूं का तेल)
  • Jojoba oil (जोजोबा का तेल )
  • Avokado oil (एवोकैडो तेल )
  • Chironji oil (चिरौंजी का तेल)
  • Papaya (पपीता )
  • Banana (केला)
  • Masoor dal (मसूर की दाल)
  • Turmeric ( हल्दी )
  • Revand sugar (रिवांड चीनी )

How To Use Patanjali Saundarya Anti Aging Cream – पतंजलि सौंदर्य एंटी एजिंग क्रीम को कैसे Use करे

  • यह क्रीम आप थोड़ी सी अपनी हथेलियों में लें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • अगर आप इस क्रीम का अच्छा रिजल्ट पाना चाहते है तो दिन मे 2 बार इसका प्रयोग करे |
  • अगर आप एक बार सुबह और एक बार रात में इसका इस्तेमाल करेंतो यह आपकी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी |
  • इस क्रीम का उपयोग करने से पहले कृपया यह ध्यान रखे की आपने अपना चेहरा धो लिया है उसके बाद ही इस क्रीम को अपने चेहरे पर लगाए |

Patanjali Saundarya Anti Aging Cream Price –

  • पतंजलि एंटी एजिंग क्रीम आपको किसी भी पतंजलि स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगी |
  • आप इस क्रीम को ऑनलाइन Amzon ,Flipkart या Snapdeal किसी से भी खरीद सकते है |
  • Patanjali Saundarya Anti Aging Cream की Price: Rs 279 है |

Patanjali Saundarya Anti Aging Cream Review in Hindi –

Patanjali Saundarya Anti Aging Cream मैं इस क्रीम के बारे मे यही कहना चाहूँगी की यह क्रीम बहुत अच्छी भी नहीं तो बुरी भी नहीं है , इस क्रीम को ओके कहा जा सकता है | मैं यह ऐसा इसलिए कह रही हूँ की क्योकि यह जरुरी नहीं की यह क्रीम सभी को बहुत पसंद आये | लेकिन 30 साल से अधिक उम्र के लोगो के लिए यह क्रीम बनी है और उन लोगो के लिए अधिक फायदेमन्द है जो कम उम्र मे ही बड़े दिखने लगते है |

यह क्रीम पूर्णरूप से प्राकतिक तथा आयुर्वेद जड़ी -बूटियों के मिश्रण से मिलकर बनी है तथा आपको प्रदुसित पर्यावरण से भी बचा सकती है ,लेकिन यह क्रीम थोड़ी ऑयली और चिपचिपी है इसलिए इस क्रीम को लगाने के बाद आपकी त्वचा ऑयली लगेगी। लेकिन अगर यह क्रीम अच्छी लगे तो आप इस क्रीम का जरूर इस्तमाल कीजियेगा |

विशेष ध्यान देने योग्य निम्न बाते-

  • पतंजलि सौंदर्या एंटी एजिंग क्रीम एक एंटी एजिंग क्रीम है इसलिए अगर आप किशोर हैं या 30 साल से कम उम्र के हैं तो इस क्रीम का उपयोग न करें क्योंकि यह एक एंटी एजिंग क्रीम है इसलिए यह विशेष रूप से 30+ लोगों के लिए है।
  • पुरुष तथा महिला दोनों इस क्रीम का उपयोग कर सकते है ,यह एक एंटी एजिंग क्रीम है और दोनों लिंग इसका उपयोग कर सकते हैं |
  • बहुत से लोग सोचते हैं कि यह केवल महिलाओं के लिए है ,लेकिन यदि आप पुरुष हैं तो आप भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको Patanjali Saundarya Anti Aging Cream in Hindiin Hindi – एंटी – एजिंग क्रीम के क्या फायदे है इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है , किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment