प्रेग्नेंनसी मे वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है ? -pregnancy main white discharge in Hindi

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस के पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी प्रेग्नेंनसी मे वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है ? – pregnancy main white discharge in Hindi,आइये जानते है।

यह भी पढ़े –प्रेग्नेंनसी मे ब्रेस्ट पेन ( स्तन में दर्द ) क्यों होता है ? – Pregnancy Mai Breast Pain in Hindi

प्रेग्नेंनसी मे बहुत सी अलग -अलग परेशानियाँ होती है जैसे की ब्रेस्ट मे दर्द ,वोमेटिंग ,जी मिचलाना ,बुखार तो इन सब समस्याओ के साथ एक समस्या और की गर्भावस्था में कुछ महिलाओं को सफेद पानी की समस्या हो जाती है और आज हम इसी के बारे मे बात करने वाले है। प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ चीजें होना नॉर्मल है लेकिन कुछ संकेत खतरनाक हो सकते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कई बार गर्भावस्‍था के दौरान महिलाओं की योनि से डिस्‍चार्ज होने लगता है जिसे देखकर अक्‍सर महिलाएं घबरा जाती हैं। अगर आपको वजाइनल डिस्‍चार्ज की समस्‍या हो रही है तो इसे लेकर ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है ये होना आम बात है किन्तु अगर आपको ये समस्या ज्यादा या लगातार हो रही है तो आप डॉक्टर से अवश्य संपर्क करे और हां इसके बारे मे पूर्णरूप से जानकारी देने से पहले इसी टॉपिक से सम्बंधित कुछ बाते बताना चाहूंगी जैसे की –

यह भी पढ़े –प्रेग्नेंनसी मे एसिडिटी क्यों होती है -Pregnancy Mai Acidity Kyu Hoti Hai in Hindi

  • गर्भावस्था के दौरान योनि से ज्यादा स्त्राव होना आम है। यह आमतौर पर नुकसानदेह नहीं होता और गर्भावस्था से पहले होने वाले स्त्राव से इतना अलग भी नहीं होता। फर्क केवल इतना है कि अब यह अधिक मात्रा में होता है।
  • नॉर्मली वाइट डिस्चार्ज को को ल्यूकोरिया कहा जाता है। यह हल्की या कस्तूरी सुगंध जैसा दूधिया तरल होता है, जो योनि को साफ रखता है और इनफेक्शन से बचाव में मदद करता है।
  • वाइट डिस्चार्ज गर्भाशय ग्रीवा और योनि में बनने वाला तरल है, जो मृत कोशिकाओं और बैक्टीरिया को बाहर निकालने का काम करता है।
  • यह सामान्य है, यानी चिंता का विषय नहीं है तो आइये अब जानते है इस विषय से सम्बंधित डिटेल मे जानकारी।

यह भी पढ़े –प्रेग्नेंनसी मे क्या नहीं खाना चाहिए-Pregnancy Mai Kya Nahi Khana Chahiye in Hindi in Hindi

प्रेग्नेंसी का एहसास हर महिला के लिए सबसे अहम पल माना जाता है। यदि आप एक महिला हैं तो आपको पता ही होगा की प्रेगनेंसी आपके जीवन में कितनी महत्वपूर्ण होती है, यही नहीं किसी पुरुष के लिए भी पिता बनना बहुत ही उत्साहपूर्ण होता है। एक औरत के लिए माँ बनना बहुत ही सौभाग्य की बात होती है,। हेलो फ्रेंड्स कैसे है आप सभी उम्मीद करती हूँ की अच्छे ही होंगे जैसा की आप सभी जानते ही है की मे अपने पोस्ट के अंतर्गत आपको आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स से सम्बंधित जानकारी देती हूँ उसी प्रकार से आज का मेरा टॉपिक थोड़ा डिफरेंट होगा किन्तु अच्छा होगा लेकिन उसके लिए आप सभी लोग जो मेरा पोस्ट पढ़ते है उन्हें मेरा यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा ,इससे आपको बहुत ही अच्छी और बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो सकती है तो आइये जानते है प्रेग्नेंनसी मे वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है ? – pregnancy main white discharge in Hindi की तो आज मे आपको प्रेग्नेंनसी मे वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है ? इस से जुड़ी सभी जानकारी देने वाली हूँ तो आइये जानते है।

यह भी पढ़े –गर्भवती महिला को सुबह नाश्ते मे क्या खाना चाहिए – Pregnancy Mai Morning Breakfast Mai Kya Khaye in Hindi

प्रेग्नेंनसी मे वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है ? – pregnancy main white discharge hone ka karan

 प्रेग्नेंनसी मे वाइट डिस्चार्ज
  • गर्भावस्था की शुरुआत में एस्ट्रोजन के हाई लेवल के कारण वाइट डिस्चार्ज अधिक हो सकता हैं।
  • गर्भावस्था के दौरान, महिला का शरीर ज्यादा एस्ट्रोजन का उत्पादन करता है, जिस कारण वाइट डिस्चार्ज बढ़ जाता है ।
  • जैसे-जैसे गर्भ में शिशु का विकास होता है, तो उसके सिर से गर्भाशय ग्रीवा पर दबाव बढ़ता है, जिस कारण डिस्चार्ज बढ़ने लगता है। ऐसा ज्यादातर प्रेग्नेंनसी के लास्ट महीने में होता है।
  • गर्भावस्था के दौरान ग्रीवा और योनि की दीवार नरम हो जाती है, जिससे वाइट डिस्चार्ज निकलता है, जो योनि के जरिए होने वाले संक्रमण से बचाव करता है।
  • हॉर्मोन्स का लेवल बढ़ने की वजह से होता है डिस्चार्ज अधिक होता है।
  • प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर के पेल्विक एरिया वाले हिस्से में एस्ट्रोजेन हॉर्मोन का लेवल बढ़ जाता है जिससे म्यूकस मेम्ब्रेन उत्तेजित हो जाते हैं और वजाइना से डिस्चार्ज होने लगता है।
  • जब कोई महिला प्रेग्नेंट हो जाती है तो उसके सर्विक्स में होने वाले बदलाव की वजह से वजाइना से डिस्चार्ज ज्यादा होने लगता है।
  • जैसे-जैसे ड्यू डेट नजदीक आती जाती है सर्विक्स और वजाइना की दीवारें सॉफ्ट होने लगती हैं और महिला का शरीर और ज्यादा डिस्चार्ज करने लगता है ताकि किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचा जा सके।
  • डिलिवरी और लेबर के नजदीक आने के साथ ही बच्चे का सिर भी सर्विक्स को दबाने लगता है और इस वजह से भी वजाइना से ज्यादा डिस्चार्ज होने लगता है।

प्रेग्नेंनसी मे किस तरह का वाइट डिस्चार्ज नार्मल नहीं होता ?

अगर आपके वजाइना से होने वाले डिस्चार्ज का रंग सफेद की जगह पीला या हरे रंग का है, बहुत ज्यादा बदबूदार है और साथ में वजाइना में खुजली और रेडनेस की भी दिक्कत हो रही है तो ये सारे लक्षण इस बात का संकेत हैं कि आपको वजाइनल इंफेक्शन हो गया है और बहुत से केसेस मे में हद से ज्यादा डिस्चार्ज होना या नॉर्मल डिस्चार्ज न होना सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का भी एक इंडीकेट हो सकता है।

अगर वाइट डिस्चार्ज अधिक हो तो उसके लिए क्या उपाय किये जा सकते है ?

वाइट डिस्चार्ज का बढ़ना गर्भावस्था में होने वाला एक सामान्य बदलाव है। आपको इसके लिए कुछ करने की जरुरत नहीं होती। यदि आप इससे ज्यादा परेशान हो रही हों तो कुछ उपाय है जो आपके काम आ सकते है जैसे की –

  • योनि का बाहरी क्षेत्र (वल्वा) और योनि व गुदा के बीच के स्थान (पेरीनियम) को साफ रखें।
  • साबुन और पानी से धोएं व साफ करें।
  • सुगंधित वाइप्स, बबल बाथ या वेजाइनल डिओडेरेंट्स का इस्तेमाल न करें।
  • इन सभी चीज़ो का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करे और उनसे सलाह लेने के बाद किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग करे।

प्रेग्नेंनसी मे वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न -Frequently asked Questions about pregnancy main white discharge in Hindi

1 ) क्या प्रेग्नेंसी के दौरान वाइट डिस्चार्ज हानिकारक है?

आपकी पूरी गर्भावस्था के दौरान पतला, सफेद योनि स्राव सामान्य और स्वस्थ होता है। हालांकि यह एक संक्रमण का संकेत हो सकता है यदि यह गांठदार या मोटा है, खासकर अगर यह अन्य लक्षणों (जैसे खुजली या मछली की गंध) के साथ हैतो समस्या हो सकती है।

2 ) मुझे गर्भावस्था के दौरान डिस्चार्ज के बारे में कब चिंतित होना चाहिए?

प्रेग्नेंसी डिस्चार्ज के साथ अगर इससे बदबू आती है, अगर यह साफ या सफेद रंग के अलावा कोई और रंग है, या अगर यह दर्द, जलन या खुजली का कारण बनता है, तो समस्या हो सकती है और आपको आपके चिकित्सक को अवश्य संपर्क करना चाहिए।

3 ) वाइट डिस्चार्ज की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

आप अपने चिकित्सक से संपर्क करके ही किसी भी दवा का उपयोग करे।

4 ) गर्भावस्था के दौरान क्रीमी वाइट डिस्चार्ज का क्या मतलब है?

प्रेग्नेंनसी से पहले भी हल्की महक वाला दूधिया सफेद स्राव होना पूरी तरह से सामान्य है। (इसे ल्यूकोरिया कहा जाता है।) गर्भावस्था के दौरान यह बहुत अधिक होता है क्योंकि आपका शरीर अधिक एस्ट्रोजन का उत्पादन कर रहा है, जो योनि से अधिक डिस्चार्ज उत्पन्न करने का संकेत देता है।

5 ) क्या योनि स्राव एमनियोटिक द्रव जैसा होता है?

नहीं, एमनियोटिक द्रव पेशाब की तरह साफ या पीले रंग का होता है। यह ज्यादातर गंध रहित होता है या फिर हल्की गंध वाला होता है। इसके अलावा, एमनियोटिक द्रव तब बाहर आता है, जब पानी की थैली फट जाती है। यह प्रसव नजदीक होने का मुख्य लक्षण होता है।

6 ) क्या सफेद पानी आना गर्भावस्था का शुरुआती लक्षण है?

हां, जब आप गर्भधारण करती हैं, तो योनि से होने वाले सफेद स्राव में वृद्धि हो सकती है। लेकिन, अगर इस दौरान खुजली, दर्द, तेज गंध या यूरिन पास करते समय दर्द होता है, तो यह संक्रमण के कारण भी हो सकता है । इसलिए जरूरी है कि इसका सटीक कारण जानने के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट कराएं और डॉक्टरी सलाह लें।

विशेष नोट – गर्भावस्था के दौरान वाइट डिस्चार्ज होना नार्मल है , जिससे हर गर्भवती को गुजरना पड़ता है किन्तु इससे राहत पाने के लिए इस पोस्ट मे मैंने आपको कुछ उपाय भी बताये है आशा करती हूँ की आपको इन उपाय के माध्यम से थोड़ा आराम मिल सके ,तो आप उन्हें अपनाये जिससे आपको थोड़ा रिलैक्स फील होगा कित्नु आप किसी भी चीज़ को फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य परामर्श करे ,तथा इस वेबसाइट पर बताये गए किसी भी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की प्रेग्नेंनसी मे वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है ? – pregnancy main white discharge in Hindi तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे।

Leave a Comment