नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी की अगर आप अपनी Salary बढ़ाने के लिए Application लिखना चाहते है तो कैसे लिखे आइये जानते है |
हेलो फ्रैंड्स आजकल इंटरनेट होने की वजह से लोग सभी चीज़ो को Google पर सर्च करके खुद के काम को Easy बना लेते है तो इसिलए आज मैं आपकी एक प्रॉब्लम और Solve करने के लिए एक नयी Application लेकर आयी हूँ जो की आपके बहुत ही काम की है | आज की यह Application आपके इसलिए काम है की अगर आप चाहते है की आपकी सैलरी या आपके वेतनमान मे बढ़ोतरी हो तो उसके लिए आप Application कैसे लिखेंगे तो आइये जानते है –
Salary बढ़ाने के लिए Application कैसे लिखे –
सेवा मे,
श्रीमान मैनेजर साहब
भारत ग्रुप ऑफ़ कंपनी लिमिटेड
ग्रेटर नॉएडा (दिल्ली )
विषय – Salary बढ़ाने हेतु पत्र
महोदय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम (xxxx ) है ,आप अपना नाम लिखे | मैं आपकी कंपनी मे पिछले 3 वर्षो से इंजीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हूँ| मेरे अभी के हर महीने का वेतन (xxxx ) इतना है | जैसा की आप जानते है की मैंने अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ इस कंपनी मे काम किया किन्तु अब महगाई अधिक है और अधिक खर्चे के चलते घर परिवार को चलाने मे कठिनाई हो रही है |
अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरी सैलरी को थोड़ा बढ़ाते हुए मेरी Application को स्वीकार करे , इसके लिए मे सदैव आपकी आभार व्यक्त रहुँगी |
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
………..नाम
……….पता
………दिनाँक
अपना SIGNATURE करे |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको अपनी Salary बढ़ाने के लिए Application कैसे लिखे इसके बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद