SBI Anywhere App से easy pin set कैसे करे:

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की SBI anywhere app से easy pin कैसे set करे।

दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत आप यह जानेगे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का यह anywhere app क्या है और आप सभी के लिए क्या उपयोग मे आ सकता है। digital के हिसाब से देखा जाये तो सब कुछ आज कल online ही है और हम घर बैठे ही online बहुत से काम कर लेते है जैसे की – electricity bill pay , ticket buking ,shoping etc … तो यह सब संभव हो पाया है अलग -अलग app की वजह से जिससे सभी लोग आसानी से घर बैठे -बैठे बहुत से काम कर लेते है , इसलिए बैंक ने भी ऐसे कुछ apps की सुविधा की है जिससे लोग घर बैठे -बैठे अपने आधे काम को online app की fecility के माध्यम से आसानी से पूरा कर पाएंगे, तो दोस्तों इसी तरह का यह anywhere app है जिसके बारे मे आज मै आपको इस पोस्ट मे बताने वाली हूँ।

यह भी पढ़े : बैंक अकाउंट reopen करवाने के लिए application कैसे लिखे

Anywhere app क्या है :

जिस तरह मैंने आपको मेरे पहले के पोस्ट मे भी बताया की आज कल हम सब काम online घर बैठे digital बैंकिंग के app के माध्यम से कर लेते है वैसे ही यह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का यह ANYWHERE APP है। यह भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा lanch की गयी एक application है जिसे की हम हमारे google play store से download कर सकते है और इसमें हम अपना registration कर सकते है, किन्तु इस APP का इस्तमाल only वही लोग कर सकते है जिनका स्टेट बैंक मे ACCOUNT है। अब मैं आपको यह बताऊगी की इस APP के माध्यम से आप क्या -क्या कर सकते है।

यह भी पढ़े : मशीन से Cash Deposit किये पर अकाउंट में नहीं आये के लिए Application कैसे लिखे

ANYWHERE APP के उपयोग :

  • इस APP के माध्यम से हम घर बैठे अपना अकाउंट balence cheack कर सकते है ,अपना मिनी statment निकाल सकते है।
  • चैकबुक आर्डर कर सकते है।
  • एटीएम ब्लॉक कर सकते है और एटीएम का पिनकोड भी change कर सकते है।
  • पैसा transfer करना (SBI or other banks में)
  • Mobile रिचार्ज और अन्य सभी प्रकार के रिचार्ज बिल payment कर सकते है।

तो दोस्तों यही ANYWHERE APP है और इस तरह से आप इस APP को use कर सकते है इस अप्प के अंतर्गत यह सभी प्रकार के features दिए रहते है जिससे आपको अपने बहुत से काम करने मे बहुत अधिक सुविधा मिल जाती है।

यह भी पढ़े : बैंक से नेट -बैंकिंग की सुविधा को शुरू करने के लिए Application कैसे लिखे (Application letter for net banking)

अब मे आपको यह बताऊगी की अगर आप ANYWHERE APP से pin set करना चाहते है तो उसके लिए आपको क्या करना होगा की जिससे आप easy pin set कर सके तो दोस्तों उसके लिए सबसे पहले तो आपको ANYWHERE APP को अपने play store से download करके इसमें आपको login करना होगा अगर आप इस application को first टाइम use कर रहे है और यदि आप नहीं जानते की आप इसमें login कैसे करे और easy pin set कैसे करते है तो आज मैं आपको यह भी बताऊगी की आप इस application मे first time login कैसे करे तो आइये जानते है –

ANYWHERE APP मे first-time login कैसे करे :

  • इस एप्लीकेशन को सबसे पहले download करे और फिर इसे ओपन करे।
  • इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको 3 option show होंगे।

Existing Anywhere / INB User

Existing Freedom User

New User तो इस प्रकार यह option show होंगे

  • अब इसमें आपको first option पर click करना होगा जिससे आपके सामने दो textbox show होंगे| पहला textbox में आपको अपना SBI Internet बैंकिंग का username और दूसरा textbox में password enter करना होगा| Username और password enter करने के बाद Submit पर click करें|
  • यह करने के बाद आपके सामने terms and condition show होंगे जिसे पढ़ने के बाद I Accept the Terms and Conditions वाले बॉक्स पर क्लिक करे।
  • यह करने के बाद आपके मोबाइल पर एक otp आएगा, जिसे enter करने के बाद Submit के button पर click करें| फिर आप successfully register हो जायेंगे और अब आप आसानी से login कर सकते है। तो इस प्रकार से आप पहली बार मे login कर पाएंगे।

यह भी पढ़े : New एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे : application letter for new atm card

SBI Anywhere App Easy PIN Set Kaise Kare :

  • सबसे पहले आप इस APP को ओपन कीजिये और login कर लीजिये।
  • अब login करनें के बाद इसमें आपको निचे की तरफ कुछ आप्शन मे से setting के icon पर क्लिक करें .,अब आपके सामनें बहुत सारे आप्शन खुल जायेंगे . इसमें आपको “Manage Easy PIN” पर क्लिक करना होगा।
  • आप click करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा और जैसे ही आपके सामने यह पेज ओपन होगा तो आपको Enable Easy PIN Login” के सामने वाले बटन को सेलेक्ट करना होगा . जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह start हो जायेगा।
  • यह start होते ही 2 boxes खुल जायंगे इसमें आपको अपना कोई भी 6 digit का easy PIN enter करना होगा।
  • दोनों box में एक ही easy PIN enter करनें के बाद इसके term & condition को एक्सेप्ट कर लें और फिर आप “Confirm” आप्शन पर क्लिक करें .
  • अब आपसे एक otp माँगा जायेगा जो की आपका बैंक मे ragisterd मोबाइल no . है उस पर आएगा वह otp आप enter करे तथा फिर submit button पर click करे।
  • submit button पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से “You have successfully set your Easy PIN for Login” लिखा हुआ आएगा यानि की आपने successfuly SBI anywhere app easy PIN सेट कर लिया है और अब आप इसका इस्तेमाल करनें और लॉगिन दोनों ही बहुत आसानी से कर सकते है।

यह भी पढ़े : बैंक से Education loan के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

तो दोस्तों इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से इस application मे login और easy PIN set कर सकते है। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको SBI ANYWHERE APP से RELATED INFORMATION दी है उम्मीद करुँगी की आपको मेरा यह आज का पोस्ट पसंद आये अगर अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करे और अधिक से अधिक अपने फ्रैंड्स और परिवार वालो के साथ भी यह पोस्ट जरूर शेयर करे।
धन्यवाद

Leave a Comment