SBI YONO APP क्या है : WHAT IS SBI YONO APP IN HINDI

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की SBI YONO APP क्या है और इसके उपयोग से क्या -क्या फायदे हो सकते है।

इस पोस्ट के अंतर्गत हम SBI YONO APP के विषय से सम्बंधित बात करेंगे की ये SBI YONO APP क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करे फिर इसे कैसे यूज़ करे इत्यदि सभी जानकारी आज मैं आपको मेरे इस पोस्ट मैं बताऊगी।

यह app मुख्यतया भारत के यंग जनरेशन को ध्यान में रखते हुए बनाई गयी है जो अपने अधिकतर काम मोबाइल अप्प से घर बैठे ही करना पसंद करते है |

दोस्तों YONO APP स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नयी DIGITAL BANKING PLATFORM है इससे आप बैंक की बहुत सारी फैसिलिटीज को आसानी से जान पाएंगे। SBI YONO app की अधिक जानकारी देने से पहले मैं आपको यह बताना चाहूँगी की SBI के इस app को 2017 November में finance minister Arun Jaitley ने launch किया था। SBI YONO app मे अकाउंट,बैंकिंग तथा lifestyle यानि की इस app के अंतर्गत आप बैंक तथा अपनी रोजमर्रा से जुडी चीज़ो की जानकारी भी आसानी से पा सकते है।

डिजिटल बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं के अलावा, आवेदन ऑनलाइन मार्केटप्लेस प्रदान करेगा जो कि एसबीआई ग्राहकों के लिए कई बी 2 सी ई-कॉमर्स मर्चेंट पार्टनर्स से “बैंकिंग से परे” उत्पादों की व्यापक रेंज ग्राहकों तक पहुंचने के लिए एक एकल स्पर्श बिंदु होगा। इसमें खुदरा, यात्रा, दैनिक, फैशन और जीवनशैली की जरूरतों के साथ-साथ विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाना शामिल है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस उपयोगकर्ताओं को व्यक्तिगत ऑफ़र भी प्रदान करेगा।

YONO का फुल फॉर्म क्या है ? MEANING OF YONO

YONO का अर्थ है – You Only Need One – सिर्फ एक ही ऍप्लिकेयन से आप बैंक से सम्बंधित सरे काम निपटा सकते है , (YONO app) इस application को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। SBI BANK जो की देश की सबसे बड़ी बैंक है और उस बैंक ने इस application को launch किया तथा इस app के अंतर्गत साथ ही साथ बहुत सी ऐसी जानकारियॉ उपलब्ध करवा दी जिससे की अगर आप इस app को डाउनलोड करते है तो आपको बैंकिंग से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी तो घर बैठे ही पता चल जाएगी।

SBI YONO KE FAYDE – SBI YONO क्यों डाउनलोड करे ?

YONO app से आप कई प्रकार के ऑनलाइन ऑफर्स पा सकते है जैसे YONO app के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाओं के साथ -साथ आप शॉपिंग,मूवी,फैशन, कैब और रेंट पर कार बुकिंग, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, गिफ्टिंग हॉस्पिटेलिटी और कई अन्य प्रकार की सेवाएं इस APP के अंतर्गत उपलब्ध है।

SBI बैंक की यह पेपरलेस app हम सभी के लिए बहुत फायदेमंद है क्योकि इस app के माध्यम से अपना अकाउंट तुरंत खुलवा सकते है,पैसे ट्रांसफर कर सकते है, डिजिटल बैंकिंग की सभी सुविधाओं का लाभ इस app के माध्यम से उठा सकते है।

SBI कस्टमर्स के लिए फायदे :

  • · बैंक ऑफ़र / छूट केवल तभी लागू होती है जब भुगतान के लिए SBI भुगतान उपकरणों का उपयोग किया जाता है।
  • प्रत्येक ग्राहक के लिए अलग अलग ऑफर्स |
  • · PRE APPROVED PERSONAL LOAN
  • ONLINE DEALS
  • SPECIAL DISCOUNT

SBI YONO APP डाउनलोड कैसे करे ?

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से आप इस application को download करे।
  • अगर आपका अकाउंट SBI मे है तो आप इस app को ओपन करे और existing customer पर क्लिक करे, ऐसा करने पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अगर आपका अकाउंट SBI मे नहीं है तो आप OPEN A NEW DIGITAL ACCOUNT पर CLICK करे और फिर पेन कार्ड और आधार कार्ड के साथ पूरी जानकारी देकर सबमिट करे। इससे आपके अकाउंट को तुरंत APPROVAL मिल जाएगी।
  • अगर आप SBI INTERNET BANKING USE करते है तो आप “I HAVE INTERNET BANKING ID FOR YONO” SELECT करे । फिर आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको YONO APP से RELATED जानकारी दी है , अगर आप इससे सम्बंधित कुछ और भी पूछना चाहते है तो आप मुझे COMMENT के माध्यम से पूछ सकते है। इस APP को अधिक से अधिक USE करे यह NEW DIGITAL BANKING APP आप सभी के लिए बहुत उपयोगी और फायदेमंद है।

अगर आज का मेरा यह पोस्ट अच्छा लगे तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे और जो लोग आपके परिवार या मित्रो मे इसके बारे मे जानना चाहते है तो उनके साथ यह पोस्ट जरूर शेयर करे और कमेंट करे उम्मीद करुँगी की आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगे।

SBI YONO IN HINDI – HINDI INFO

Leave a Comment