नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की SBI yono app से पैसे कैसे ट्रांसफर करे और इसका उपयोग कैसे करे।
यह भी पढ़े : SBI YONO REFERRAL CODE : 1971941437
हेलो दोस्तों जैसा की मैंने आपको मेरे पिछले बहुत से पोस्ट मे SBI के काफी सारे app के बारे मे बताया और उनसे सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी भी दी है, तो आज भी उसी प्रकार से मैं आपको YONO app से सम्बंधित जानकारी दूंगी। मैं आपको मेरे पिछले पोस्ट के अंतर्गत YONO app क्या है और इसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करे यह बता चुकी हूँ (SBI YONO APP क्या है : WHAT IS SBI YONO APP IN HINDI )तो इससे सम्बंधित आप कोई जानकारी पाना चाहते है तो आप मेरे पिछले पोस्ट को देख सकते है, और दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैं आपको यह बताऊगी की yono app के माध्यम से आप कितनी आसानी से पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है, तो आइये जानते है।
YONO : you only need one
YONO app के माध्यम से आप बहुत से काम घर बैठे कर सकते है। यह एक digital banking app है | यह एक paperless app है, आइये जानते है की इस app के माध्यम से आप पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है।
SBI YONO APP से पैसे ट्रांसफर कैसे करे
OPEN YONO APP
1) अगर आपने YONO APP को डाउनलोड कर रखा है तो आप YONO APP को सबसे पहले OPEN कीजिये और यदि आपने YONO APP डाउनलोड नहीं कर रखा तो दोस्तों अपने फ़ोन के PLAY STORE मे जाकर आप इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और रजिस्ट्रेशन और LOGIN का पूरा प्रॉसेस दोस्तों आप मेरे पिछले पोस्ट मे देख सकते है।
SBI YONO APP क्या है : WHAT IS SBI YONO APP IN HINDI
YONO APP LOGIN (HOW TO SET MPIN)
2) OPEN करने के बाद आपके सामने LOGIN का OPTION आएगा तो आप LOGIN कीजिये यह LOGIN करना थोड़ा सा अलग है , मैं आपको बता देती हूँ की इसमें आप LOGIN कैसे करे।
यह भी पढ़े : SBI YONO REFERRAL CODE : 1971941437
- यहाँ LOGIN करने के लिए आपको SBI का USER NAME और PASSWORD चाहिए होगा अगर आपने ALREADY REGISTER कर रखा है तो आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे। YONO APP
- जिसमे आपको SHOW होगा LOGIN WITH MPIN और LOGIN WITH USER ID अगर आपने MPIN नहीं बनाया है तो आप यहाँ से SET MPIN पर CLICK करे जिसमे आप MPIN बना सकते है|
- MPIN बनाने के लिए USER NAME और PASSWORD डालना होगा और 6 DIGIT का पिन डालना होगा तो इस प्रकार आप MPIN बना सकते है।
3) अब जैसे ही आप अपना USER NAME और PASSWORD डाल कर LOGIN करेंगे तो आपके सामने NEW PAGE OPEN होगा उसमे आपको काफी सारे OPTION शो होंगे SHOPPING , BOOK AND ORDER , FINANCIAL PRODUCTS etc और FUND TRANSFER , BILL PAY और ASK SIA इत्यादि कई प्रकार के OPTION SHOW होंगे।
FUND TRANSFER IN YONO APP
4) अब आपको FUND TRANSFER करना है तो आप FUND TRANSFER पर CLICK कीजिये अब जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने NEW PAGE OPEN होगा उसमे आपको नीचे मिलेगा PAY A NEW BENEFICIARY इस पर आप क्लिक कीजिये।
5) अब आपको INTERNET BANKING PROFILE PASSWORD डालना होगा यह पासवर्ड FUND TRANSFER करने के लिए बनाया जाता है। आप यहाँ PASSWORD लिखकर CONFIRM पर CLICK कर दीजिये।
6) अब आपके सामने 3 OPTION आयेंगे ACCOUNT NO , MOBILE NO या VIRTUAL PAYMENT ADDRESS ,अब आप किस प्रकार से पैसे भेजना चाहते है तो वह OPTION CHOOSE कीजिये दोस्तों ACCOUNT TO ACCOUNT सबसे आसान तरीका होता है पैसे ट्रांसफर के लिए तो आप ACCOUNT NO पर क्लिक कीजिये।
7) अब आपके सामने 2 OPTION आयेंगे SBI ACCOUNT या OTHER BANK ACCOUNT आप जिसमे भी पैसे बेझना चाहते है उस पर CLICK कीजिये अगर आप SAME SBI TO SBI मे पैसा बेझना चाहते है तो SBI ACCOUNT पर क्लिक कीजिये और अब आपको जिसको भी बेझना है उसके अकाउंट की पूरी डिटेल्स डाल दीजिये|
8) अब आपके सामने PLEASE REVIEW यानि की जो कुछ भी लिखा हुआ आप उसे चेक कर लेंगे और फिर नीचे जायेंगे तो आपके सामने CONFIRM का ऑप्शन आएगा आप उस पर क्लिक कर दीजिये।
OTP IN YONO APP
8) अब आपके पास एक OTP आएगा उस OTP को आप PLEASE ENTER OTP पर टाइप कर दे, और यह OTP उसी NO पर आएगा जो NO आपका बैंक मे रजिस्टर्ड है, और अब आप NEXT पर CLICK कर दीजिये।
9) अब आपके पास एक SMS आएगा TRANSACTION IS SUCCESSFUL यानि की आपने जो पैसे ट्रांसफर किये है वो पैसे SUCCESSFUL ट्रांसफर हो गए है।
CONCLUSION
तो दोस्तों आप इस प्रकार बड़ी ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है YONO APP के MADHYAM से और आप अपने बैंक से सम्बन्धी बहुत से काम घर बैठे कर सकते है|
Digital banking के माध्यम से बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय मे यह सब काम हम कर सकते है| दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आप सभी को YONO APP के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कैसे कर सकते है यह बताया और इससे RELATED INFORMATION दी है उम्मीद करुँगी की आपको मेरा यह आज का पोस्ट पसंद आये अगर अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करे और अधिक से अधिक अपने फ्रैंड्स और परिवार वालो के साथ भी यह पोस्ट जरूर शेयर करे।
धन्यवाद
very nice article thanks for sharing this and you always write your article in the explaining way.