SBI YONO CASH क्या है

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की SBI YONO CASH क्या है इसके फायदे और इससे हम पैसे कैसे भेज सकते है।

यह भी पढ़े : SBI YONO REFERRAL CODE : 1971941437

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की SBI अपने सभी उपभोग्ताओ के लिए अलग -अलग APPS LAUNCH करके सभी लोगो को बैंक के बहुत से कामो से निजात दिलवा रही है क्योकि इन APPS के माध्यम से आप बैंक सम्बंधित बहुत से काम घर बैठे कर सकते है। मैंने आपको मेरे पिछले पोस्ट मे बताया है की YONO APP क्या है इसे कैसे USE करे, इस APP से आप क्या -क्या काम घर बैठे कर सकते है।(यह भी पढ़े : SBI YONO APP क्या है : WHAT IS SBI YONO APP IN HINDI) तो इसी प्रकार आज के इस पोस्ट के अंतर्गत YONO CASH से सम्बंधित जानकारी मैं आपको दूंगी तो आइये जानते है –

YONO CASH क्या है

YONO CASH एक Card less Cash remittance system है जिसमे आप बिना बैंक जाए सीधे अपने Yono App से किसी को भी पैसे भेज सकते है , फिर चाहे उसका बैंक में अकाउंट हो या नहीं |
अब आप सोचेंगे की अगर सामने वाले का बैंक में अकाउंट नहीं है तो वो पैसे कैसे निकलेगा ?
दोस्तों इस सुविधा के जरिये आप किसी को भी पैसे भेज सकते है और जिसे आप पैसे भेज रहे है उसे सिर्फ SBI एटीएम में जाना है और बिना किसी कार्ड के वो उस एटीएम से पैसे निकल सकता है|

यह भी पढ़े : SBI QUICK APP क्या है इसका इस्तमाल कैसे करे ? SBI QUICK APP IN HINDI

Yono Cash का Use कैसे करे

सबसे पहले आपको SBI Yono App में लॉगिन करना पड़ेगा आपको इसमें अपने internet banking के user name और password से login करना है और अगर आपने पहले से login कर रखा है तो आपको MPIN ENTER करना होगा।

sbi yono cash
sbi yono cash

यह भी पढ़े : SBI ग्रीन रेमिट कार्ड क्या है: WHAT IS SBI GREEN REMIT CARD

MPIN ENTER करते ही यानि की LOGIN करते ही आपके सामने एक NEW पेज ओपन होगा उसमे सबसे ऊपर आपका NAME और टाइम लिखा होगा और उसके जस्ट नीचे TAP HERE to view balance पर क्लिक करते ही आपको आपने अकाउंट का balance पता चल जायेगा।
अब उसी के पास मे आपको एक और option शो होगा होगा जिसमे लिखा होगा my relationship इस पर जैसे ही आप click करोगे तो आपको आपके सभी loan account balance और जितने भी deposit सब कुछ पता चल जायेगा, इस तरह के काफी option दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े : SBI Digi Voucher app क्या है इसे किस प्रकार उपयोग मे ले

sbi yono cash
sbi yono cash

आप देखंगे की इन्ही option मे आपको fund transfer का option भी दिखाई देगा यानि की yono cash फण्ड ट्रांसफर से आप पैसे भी भेज सकते है,आप Quick transfer और Bhim upi का use करके भी पैसे transfer कर सकते है और इसमें आप prepaid mobile , credit card ,dth bil pay भी कर सकते है।

यह भी पढ़े : SBI BANK ACCOUNT मे MINIMUM BALANCE कितना होना चाहिए

आपको होम पेज पर yono cash का option show होगा उसपर आप click कीजिये ऐसा करते ही आपके पास एक नई पेज OPEN होगा।

sbi yono cash
sbi yono cash

New page OPEN होते ही आपके सामने एक Amount का box शो होगा उसमे आपको amount डालना है और नीचे account no सलेक्ट करना है और फिर आपको set yono cash pin पर क्लिक करके आपको ट्रान्जेस्शन के लिए अपना pin no सेट करना है।

फिर आपका transaction number generate होगा जो की 30 मिनट के लिए valid होगा और इस transaction number को आप apne पर mobile SMS में पा सकेंगे यह transaction number उसी mobile no पर आएगा जो की आपका बैंक मे रजिस्टर्ड है।

sbi yono cash
sbi yono cash

आपको जिसे पैसे भेजने है उसे नजदीकी SBI एटीएम पर जाना होगा इसमें atm कार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योकि यह कार्ड लेस transaction है।

जैसे ही एटीएम मशीन मे देखंगे तो ATM home screen मे yono cash का option दिखाई देगा इसे सलेक्ट करे।

अब Next screen पर एक transaction number डालना है ये वही number है जो आपको आपके मोबाइल पर मिला।

अब सामने amount का option आएगा उसमे amount डालकर ok पर क्लिक करे ।

अब next screen pin no डालना होगा ये वही pin no है जो आपने yono cash transaction के लिए सेट किया हुआ था।

अब ok करना होगा और फिर आप जिन्हे भी पैसे भेज रहे थे वह successfully उनके पास पहुंच जायेंगे।

तो दोस्तों देखा जाये तो fund transfer करने की सबसे best app कोई है तो वह yono cash ही है क्योकि यह कार्डलेस है और बहुत ही काम समय मे आप fund transfer easily कर सकते है| तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने बैंक से सम्बन्धी बहुत से काम बहुत कम समय मे कर सकते है| digital banking के माध्यम से बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम समय मे यह सब काम हम कर सकते है|

यह भी पढ़े : SBI YONO REFERRAL CODE : 1971941437

दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको यह बताया की yono cash के माध्यम से आप कितने कम समय मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है और इससे RELATED INFORMATION दी है उम्मीद करुँगी की आपको मेरा यह आज का पोस्ट पसंद आये अगर अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करे और अधिक से अधिक अपने फ्रैंड्स और परिवार वालो के साथ भी यह पोस्ट जरूर शेयर करे।

धन्यवाद

1 thought on “SBI YONO CASH क्या है”

Leave a Comment