SIM खो जाने या किसी जगह गिर जाने पर पुलिस को Application कैसे लिखे

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी की यदि आपकी SIM खो जाने या किसी जगह गिर जाने पर आप पुलिस को Application कैसे लिखे |

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है की अगर आपकी Sim जो है वो कहीं खो जाये या आपसे गलती से कही पर गिर जाये और वह सिम आपके लिए जरुरी हो तो आप उस सिम के लिए police को Application कैसे लिखे |

यह जरूर पढ़े :अगर मोबाइल खो जाये तो क्या करे

जैसा की दोस्तों आप और मैं हम सभी जानते है की अगर आपका मोबाइल कहीं गिर जाये या आप कहीं ट्रेवल कर रहे हो उसमे कहीं आपका मोबाइल चोरी हो जाये या आप भूल जाये और उसमे आपका बहुत सारा डेटा होगा आपकी जरुरी information होगी तो ऐसे मे आप परेशान होंगे की आप अब क्या करे , तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगी की आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है सबसे पहले तो आपको Customer Care 198 से बात करनी चाहिए | आप उनसे बात करके सबसे पहले अपनी सिम और फ़ोन दोनों को lock करवा दीजिये |

यह जरूर पढ़े :अगर मोबाइल खो जाये तो क्या करे

अब वह सिम लॉक करने के लिए आपसे आपकी सभी प्रकार की डिटेल्स पूछेंगे उन सब की जानकारी देते हुए आप अपनी सिम को बंद करवा दीजिये और साथ ही साथ यदि आप अपने मोबाइल को ढूंढना चाहते है तो आपको इसके लिए police को अपने मोबाइल का IMEI न. देना होगा और वह तो होगा जब आपको अपने फ़ोन के iMEI न. ध्यान हो , इसलिए सभी के लिए यह एक जरुरी बात है की आप अपने मोबाइल का imei न. सदैव ध्यान मे रखे तो आइये अब जानते है की इससे सम्बंधित एप्लीकेशन कैसे लिखे –

Sim खो जाने पर एप्लीकेशन –

सेवा में , दिनांक –
श्रीमान थाना प्रभारी अधिकारी जी ,
देशनोक (बीकानेर )

विषय: सिम कार्ड खो जाने हेतु

महोदय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं एक ट्रैन मे ट्रेवल कर रही थी और उसमे मेरा मोबाइल और मेरी सिम दोनों ही कहीं खो गए या चोरी हो गए है और उसमे मेरी कुछ जरुरी इनफार्मेशन थी | मेरा फ़ोन samsung कंपनी का था और सिम airtel की और मेरे फ़ोन का (IMEI) नंबर (…..) जो भी आपके मोबाइल का imei न . है वह डाले|
मैंने बहुत ही आशा के साथ यह एप्लीकेशन आपको लिखी है क्योकि मे मैं आशा करुँगी की आप मेरी कम्प्लेन को जल्द से जल्द दर्ज करके मुझे उसकी एक copy मुझे प्रदान करवाने की कृपा करावे | जिससे की मैं अपना पुराना न . चालू कर सकूँ अतः आपसे नम्र निवेदन है की आप मेरी कंप्लेंट स्वीकार करे इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूँगी |
धन्यवाद
आपकी विश्वासी
………..नाम
……….पता
…….फ़ोन न .

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको Sim खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे इसके बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद

Leave a Comment