सबसे अच्छे फाउंडेशन कौनसे है -Best Foundation in India

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी सबसे अच्छे फाउंडेशन कौनसे है -Best Foundation in India तो आइये जानते है |

यह भी पढ़े –सबसे अच्छी लिपस्टिक ब्रांड कौनसी है -Best Lipstic Brand in India

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे की आल स्किन के अकॉर्डिंग सबसे अच्छा फाउंडेशन कौनसा होता है | अब हमे अपनी स्किन के अकॉर्डिंग परफेक्ट फाउंडेशन ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल हो गया है क्योकि मार्केट मे मैकअप से सम्बंधित इतने प्रोडेक्ट आ चुके है की अब हमे सलेक्ट करने मे प्रॉब्लम होती है तो इसलिए आज हम फाउंडेशन के बारे मे बात करने वाले है जो की सभी प्रकार की स्किन के लिए सूटेबल हो |

यह भी पढ़े –Top 10 Best Facial Wipes -10 सबसे अच्छे फेसिअल वाइप्स कौनसे है

आप सभी यह तो जानते ही है की अब सभी मैकअप की कंपनियों ने अपने अलग -अलग प्रकार के प्रोडक्ट मार्केट मे लांच किये है और सिर्फ इतना ही नहीं की उनमे भी अलग -अलग शेड अवेलबल है जिसके कारण हमे अपनी स्किन के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट को चूस कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है तथा आप सभी यह भी जानते ही है की सुंदरता को बढ़ाने के लिए फेस का मैकअप मुख्य होता है और बेस्ट फाउंडेशन यदि आप यूज़ कर रहे है तो आपके चेहरे का निखार उभर कर आएगा किन्तु यदि अपने अपनी स्किन के अकॉर्डिंग का फाउंडेशन चूस नहीं किया तो आपका मैकअप बिगड़ सकता है |

यह भी पढ़े –Top 10 Best Kajal Review in Hindi -सबसे अच्छे काजल कौनसे है

वैसे तो आपको मैं आज All Type Skin के अकॉर्डिंग के फाउंडेशन के बारे मे बताने वाली हूँ किन्तु fir भी यह कहना चाहूँगी की तैलीय त्वचा वालों को मैट, ऑयल-फ्री फिनिश फाउंडेशन को उपयोग मे लेना चाहिए तथा सूखी त्वचा वाले लोगो को प्राकर्तिक या जो स्किन को हइड्रेट रखे उसी प्रकार का फाउंडेशन उपयोग मे लेना चाहिए तो आइये जानते है की सभी प्रकार की त्वचा के लिए सबसे बेस्ट फाउंडेशन कौनसे है |

यह भी पढ़े –Lakme 9 to 5 Weightless Mousse Foundation Review in Hindi

Best Foundations For All Type Skin -सभी प्रकार की त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन कौनसे है

NYX Total Control Drop Foundation -एनवाईएक्स टोटल कंट्रोल ड्रॉप फाउंडेशन

NYX कॉस्मेटिक्स का यह टोटल कंट्रोल ड्रॉप फाउंडेशन आपकी त्वचा को एक नरम मैट finishing प्रदान करता है | यह फाउंडेशन सभी प्रकार की स्किन के लिए बेस्ट है तथा यह स्किन के कलर मे बहुत अच्छी चमक लाता है तथा स्किन से आयल को बाहर निकलने से भी रोकता है | यह फाउंडेशन बहुत ही लाइटवेट होता है तथा आपको सही बजट मे आसानी से मार्केट मे उपलब्ध हो जायेगा तथा यह आपकी स्किन पर लम्बे समय तक लगा रह सकता है तो कम प्राइस मे यह फाउंडेशन बहुत ही बेस्ट है |

Giorgio Armani Maestro Fusion Foundation -जियोर्जियो अरमानी मेस्ट्रो फ्यूजन फाउंडेशन

जियोर्जियो अरमानी मेस्ट्रो फ्यूजन फाउंडेशन को सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोग मे लिया जा सकता है | जियोर्जियो अरमानी मेस्ट्रो फ्यूजन फाउंडेशन के आपको मार्केट मे 9 शेड उपलब्ध हो जायेंगे तथा वैसे यह ऑयली स्किन वालो के लिए बहुत ही बेस्ट फाउंडेशन है क्योकि यह फाउंडेशन स्किन से ऑल को ऑब्ज़र्व कर लेता है तथा स्किन पर ग्लो बनाये रखता है | जियोर्जियो अरमानी मेस्ट्रो फ्यूजन फाउंडेशन एसपीएफ 15 के साथ आता है जो की धूप और वायु प्रदूषण से त्वचा की रक्षा करता है।

Clinique Even Better Makeup -क्लिनीक इवन बेटर मेकअप

Clinique Even Better Makeup यह फाउंडेशन भी सभी प्रकार की त्वचा के लिए बेस्ट है | सॉफ्ट स्किन वालो के लिए यह फाउंडेशन सबसे बेस्ट है तथा इसके अलावा इसका उपयोग ऑयली तथा ड्राई स्किन वाले भी कर सकते है | क्लिनीके इवन बेटर मेकअप फाउंडेशन के मार्केट मे 31 शेड्स उपलब्ध है तथा यह फाउंडेशन एसपीएफ़: 15 के साथ आता है तथा यदि आप इस फाउंडेशन का उपयोग करते है तो यह फाउंडेशन आपको प्राकर्तिक तरीके से आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाता है |

Too Faced Born This Way Foundation -टू फेस्ड बॉर्न दिस वे फाउंडेशन

टू फेस्ड बॉर्न दिस वे फाउंडेशन आयल फ्री फाउंडेशन है | इसे अगर आप अपनी त्वचा पर अप्लाई करते है तो यह फाउंडेशन आपकी स्किन पर एक अलग ही निखार लाता है तथा इसका कारण यह है की इसमें नारियल का पानी मिला रहता है जो की आपकी स्किन को बिना हाइड्रेट किए आपकी त्वचा की नमी को फिर से भरने में मदद करता है। इसमें चिकनी और छोटी दिखने वाली त्वचा के लिए हाइलूरोनिक एसिड भी होता है। यह 35 रंगों में आता है। टू फेस्ड बॉर्न दिस वे फाउंडेशन स्किन के लिए बहुत ही अधिक लाइटवेट होता है और लंबे समय तक लगा रह सकता है तथा यह फाउंडेशन हर प्रकार की स्किन के लिए बेस्ट है |

Estee Lauder Double Wear foundation -एस्टी लॉडर डबल वेयर फाउंडेशन

एस्टी लॉडर डबल वेयर फाउंडेशन एक प्राकृतिक मैट फिनिश और SPF10 सनस्क्रीन है तथा यह स्किन को बेस्ट फिनिशिंग प्रदान करता है | आजकल बढ़ रहे प्रदुषण की वजह से स्किन बहुत ख़राब हो जाती है और ऐसे मे यदि आप एस्टी लॉडर डबल वेयर फाउंडेशन का यूज़ करते है तो यह फाउंडेशन आपकी स्किन को सेफ रखता है क्योकि इसमें SPF10 सनस्क्रीन शामिल है | यह 12 घंटे तक आपकी स्किन पर बरक़रार बना रहता है |

Clinique Acne Solutions foundation -मुँहासे क्लीन करने के लिए बेस्ट फाउंडेशन

यदि आप अपनी कील और मुहसो से भरी त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन ढूंढ रहे है तो Clinique Acne Solutions foundation से बेस्ट दूसरा कोई फाउंडेशन नहीं है | यह आयल फ्री फाउंडेशन ब्लीम्स को दूर करता है और कील -मुहसो की वजह से होने वाली रेडनेस को भी खत्म करता है | यह 14 शेड्स में उपलब्ध है।

L’Oreal True Match Super-Blendable Makeup – लोरियल ट्रू मैच सुपर-ब्लेंडेबल मेकअप

लोरियल का ट्रू मैच सुपर-ब्लेंडेबल फाउंडेशन सुपर हाइड्रेटिंग है और त्वचा को एक प्राकृतिक फिनिश प्रदान करता है | यह आपकी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिए पूरे दिन प्रो-विटामिन बी 5 और विटामिन ई के साथ तैयार किया गया है। यह हर स्किन टोन के लिए 45 शेड्स मे उपलब्ध है। लोरियल ट्रू मैच सुपर-ब्लेंडेबल फाउंडेशन आयल फ्री है तथा यह आपकी स्किन पर लगाने के बाद इसका असर लगबघ 12 घंटे तक बना रहता है |

Revlon ColorStay Makeup – रेवलॉन कलरस्टे मेकअप

रेवलॉन कलरस्टे मेकअप फाउंडेशन विशेष रूप से ऑयली स्किन के वालो के लिए बनाया गया है ,ऐसा नहीं की इसे दूसरी स्किन के लोग यूज़ नहीं कर सकते है किन्तु विशेष तौर से यह ऑयली स्किन वालो के लिए है क्योकि यह फाउंडेशन आयल फ्री फाउंडेशन है तथा एसपीएफ़ 15 के साथ फोर्टिफ़ाइड है। यह स्किन को सेफ रखता है | रेवलॉन कलरस्टे फाउंडेशन के मार्केट मे 43 शेड उपलब्ध है | यह फाउंडेशन स्किन से निकलने वाले आयल को भी कम करता है |

Physicians Formula The Healthy foundation -फिजिशियन फॉर्मूला द हेल्दी फाउंडेशन

फिजिशियन फॉर्मूला द हेल्दी फाउंडेशन यह फाउंडेशन सभी प्रकार की त्वचा के अनुकूल है और इसमें एक विशेष ब्राइटनिंग कॉम्प्लेक्स और हयालूरोनिक एसिड को हाइड्रेट करने, चमकने और आपके रंग को चेंज कर सकता है क्योकि इसमें विटामिन ए, सी, और ई शामिल है तथा इसमें 24 शेड्स उपलब्ध है | सबसे अच्छी बात यह है की यह फाउंडेशन बजट के अनुकूल है |

MAC Studio Fix Fluid -मैक स्टूडियो फिक्स फ्लुइड फाउंडेशन

मैक स्टूडियो फिक्स फ्लुइड फाउंडेशन स्किन के सबसे बेस्ट एंड परफेक्ट फाउंडेशन है क्योकि यह फाउंडेशन पुरे दिन स्किन से आयल निकलने से रोकता है | इस फाउंडेशन मे UVA / UVB + SPF 15 सुरक्षा के साथ एक मैट फिनिश प्रदान करता है तथा इस फाउंडेशन को आप डेली रूटीन मे उपयोग ले सकते है | इस फाउंडेशन को स्किन के लिए सबसे बेस्ट फाउंडेशन माना गया है तथा यह स्किन को सेफ रखता तथा आयल फ्री भी रखता है |

हमारे गलो की स्किन बहुत ही सॉफ्ट और नरम होती है इसलिए हमे सही फाउंडेशन का चुनाव करना जरुरी है ,तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की सबसे अच्छे फाउंडेशन कौनसे है -Best Foundation in India तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment