नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी की सबसे बेस्ट फेस पाउडर ब्रांड्स कौनसी होती है – Best Face Powder Brands तो आइये जानते है |
यह भी पढ़े –सबसे अच्छी लिपस्टिक ब्रांड कौनसी है -Best Lipstic Brand in India
हेलो फ्रैंड्स -आप सभी कैसे है उम्मीद करुँगी की आप सभी अच्छे होंगे तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे की सबसे बेस्ट फेस पाउडर ब्रांड्स से रिलेटेड तथा साथ ही यह भी आप जान पाएंगे की आपकी स्किन के लिए कौनसी ब्रांड के कॉम्पैक्ट परफेक्ट होगा क्योकि आजकल गलत क्रीम या पाउडर की वजह से आपकी स्किन घराब हो जाती है इसलिए मैं यह कहना चाहूंगी की आप वही ब्रांड की क्रीम या कॉम्पैक्ट को यूज़ करे जिससे आपकी स्किन सही रहे वैसे आज के इस पोस्ट मे आपको मैं सभी बेस्ट पाउडर ब्रांड्स के बारे मे बता दूंगी |
यह भी पढ़े –सबसे अच्छे फाउंडेशन कौनसे है -Best Foundation in India
सभी महिलाये कही बाहर जाती है तो सब यही चाहती है उनका मैकअप बेस्ट हो तथा ऐसे मे सभी महिलाये अपने मैकअप मे कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग तो हमेशा ही करती है ताकि आपकी स्किन बिल्कुल फ्रेश दिख सके किन्तु बहुत सी महिलाओ को इसे लगाने का तरीका नहीं मालूम होता है या बहुत सी महिलाये इसे बिना ब्रांड का खरीद लेती है तो सबसे पहले तो मे यह कहूँगी की कॉम्पैक्ट को पूरी तरह से चेक करके ख़रीदे सभी पाउडर में वैक्स और सिलिकोन होते हैं तथा इसे सही तरीके से अपने फेस पर लगाए क्योकि आप अपने कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग करने से पहले, आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और चिकनी है यह देख ले , ताकि किसी भी cakiness से बचा जा सके।
यह भी पढ़े –सबसे अच्छे कंसीलर कौनसे है -Best Concealer in India
अगर आप ऑयली स्किन के लिए कॉम्पैक्ट चूस कर रहे है तो आप एक आयल कंट्रोल मैट फिनिश पाउडर को ही चूस करे क्योंकि यह तैलीय त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। तैलीय त्वचा से निपटने का एक तरीका है कि आप अपने चेहरे को आइस क्यूब से रगड़ें जिससे आप अपनी स्किन को ऑयली कम और चिकनी अधिक पाएंगे तो आइये अब जानते है सबसे बेस्ट फेस पाउडर ब्रांड्स कौनसी है |
यह भी पढ़े –सबसे अच्छे नेल पोलिश कौनसी है -Best Nail Polish Brands Review in Hindi
Best Face Powders Brands in India -भारत मे बेस्ट फेस पाउडर ब्रांड्स कौनसी है :
Laura Mercier Translucent Loose Setting Face Powder -लॉरा मर्सिएर ट्रांसलूसेंट लूस सेटिंग फेस पाउडर –
जैसा कि नाम से पता चलता है, ट्रांसलूसेंट लूज़ सेटिंग पाउडर एक ट्रांसलूसेंट फ्रेंच टेल्क पाउडर है जो आपके मेकअप को लम्बा दिखाने के बिना ही प्रोलोंग करता है। लौरा मर्सिएर ट्रांसलूसेंट लूज़ सेटिंग पाउडर यह प्रोडक्ट आपको पूरी तरह से मैट फिनिश देगा। यह तैलीय त्वचा के लिए एकदम सही है! यह लौरा मर्सिएर ट्रांसलूसेंट लूज़ सेटिंग पाउडर 6 घंटे तक रहता है और सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। यश पाउडर मुँहासे भी होने से रोकता है |
MAC Mineralize Skinfinish Natural Face Powder-मैक मिनरलाइज़ स्किनफिनिश नेचुरल फेस पाउडर
मैक ब्रांड का नाम तो सबने सुना ही होगा तो मैक मिनरलाइज़ स्किनफिनिश नेचुरल पाउडर आपकी त्वचा के लिए सबसे बेस्ट है | इसका उपयोग आपकी स्किन पर पूरे दिन टच-अप के लिए किया जा सकता है। यह सात घंटे तक रहता है और त्वचा के लिए सामान्य है। मैक Mineralize Skinfinish प्राकृतिक पाउडर यह मैक कॉम्पैक्ट पाउडर पूरी तरह से विश्वसनीय है क्योंकि यह ऑक्सीकरण नहीं करता है और त्वचा पर खूबसूरती सेमिक्स हो जाता है | यह मैक कॉम्पैक्ट फोटोशूट और वीडियो के लिए बहुत अच्छा है तथा यह 15 रंगों में उपलब्ध है। यदि आपकी त्वचा बेहद अधिक ऑयली है, तो यह आपके लिए पर्याप्त मैट नहीं हो सकता है।
Rimmel Stay Matte Pressed Face Powder -रिममेल स्टे मैट प्रेस्ड फेस पाउडर
रिममेल स्टे मैट प्रेस्ड पाउडर का डर्मेटोलॉजिकल रूप से परीक्षण किया गया यह चेहरे के रोम छिद्रो को कम करने और आपके मेकअप को लम्बे समय तक अच्छा बनाये रखने में मदद करता है। रिममेल स्टे मैट प्रेसड पाउडर जो प्रोडक्ट है इसमें एक अलग ही बात है जो स्किन को पूर्णरूप से चमकदार बनाये रखता है | रिममेल स्टे मैट मैटेड पाउडर 5 घंटे तक रहता है और सभी प्रकार की त्वचा के लिए सबसे उपयुक्त पाउडर है। इस प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत ही बेस्ट है किन्तु इसी के साथ एक बात और बताना चाहूंगी की इस कॉम्पेक्ट का ढकन बहुत ढीला है और इसमें एक अजीब सी स्मेल आती है |
Makeup Forever HD Microfinish Face Powder -मेकअप फॉरएवर HD माइक्रोफिनिश फेस पाउडर
-मेकअप फॉरएवर HD माइक्रोफिनिश पाउडर यह माइक्रोफिनिश पाउडर मेक अप फॉरएवर का एक प्रोडक्ट है, जिसमें बेहद महीन पाउडर होता है तथा यह त्वचा को मैट्रीज करता है। खनिज सिलिका पाउडर के साथ बनाया गया है | एचडी माइक्रोफिनिश पाउडर इसे त्वचा पर लगाने के बाद कहीं भी सफ़ेद धब्बे का निशान नहीं दिखता है! यह मेकअप के लिए सबसे बेस्ट पाउडर है | यह छह घंटे तक रहता है और यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए सबसे उपयुक्त पाउडर में से एक है। यह मेकअप को प्राइमर से बेहतर बनाता है तथा फेस के छिद्रों को कम करता है।
Clinique Blended Face Powder -क्लीनिक ब्लेंडेड फेस फेस पाउडर
क्लीनिक ब्लेंडेड फेस पाउडर की यह हल्की बनावट pores को कम करती है और आपको एक एयरब्रश फिनिश प्रदान करती है। मेकअप लगाने और टच-अप के बाद सबसे लास्ट मे सेटिंग पाउडर के रूप में उपयोग करने के लिए यह एक बेस्ट प्रोडक्ट है। क्लीनिक ब्लेंडेड फेस पाउडर लगबघ 6 से 7 घंटे तक चलता है | यदि आपकी त्वचा बेहद तैलीय है, तो यह लंबे समय तक तेल को नहीं रोक सकता है तथा सबसे मुख्य बात यह है की इस पाउडर मे आइसोप्रोपिल मैरिस्ट्रेट होता है, जिन्हे अधिक ऑयली स्किन या स्किन एलर्जी की समस्या है वे इसक उपयोग ना करे क्योकि यह स्किन मे जलन पैदा कर सकता है |
BareMinerals Mineral Veil Face Powder- बारेमिनरल्स मिनरल वैल फेस पाउडर
बारेमिनरल्स मिनरल वैल यह पाउडर स्किन को चिकनी और चमकदार फिनिशिंग देता है | यह स्किन से आयल को अवशोषित कर लेता है तथा आपको एक प्राकृतिक रूप देने में मदद करता है। बेयरमिनरल मिनरल वील पाउडर गर्मियों के लिए एक बेस्ट चॉइस है | आपकी त्वचा को पूरे दिन ताजा रखता है तथा यह 8 घंटे तक रहता है और सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। यह पाउडर स्किन के परोस पोर्स को कम करने मे सहायता करता है |
Chanel Poudre Universelle Libre Natural Finish Loose Face Powder -चैनल पुडरे यूनिवर्सली लिबरे नेचुरल फिनिश लूज फेस पाउडर
Chanel का यह अल्ट्रा-सॉफ्ट ढीला पाउडर आपको एक हल्का कवरेज देता है जो मेकअप को सेट करने और सही करने में मदद करता है। इसमें फोटो-रिफ्लेक्टिव पिगमेंट होते हैं, जो फेस की खामियों को छिपाने में मदद करते हैं। यह त्वचा को एक नरम मैट फिनिश देता है। चैनल पॉडरे यूनिवर्सली लिबरे नेचुरल फिनिश लूज पाउडर यह प्रोडक्ट उन लोगों के लिए जिनकी त्वचा बेहद तैलीय है। यह बहुत बारीक है और त्वचा पर बहुत हल्का लगता है। चैनल पॉडरे यूनिवर्सली लिबरे नेचुरल फिनिश लूज पाउडर 4 घंटे तक रहता है और तैलीय त्वचा वाले लोगों के लिए एक उपयुक्त उत्पाद है।
Max Factor Creme Puff Pressed Face Powder -मैक्स फैक्टर Creme पफ प्रेस्सेड फेस पाउडर
प्रकाश-प्रतिबिंबित कणों से युक्त, यह उत्पाद आपको एक चमकदार चमक देगा। यह आपको मैट फिनिश देगा | मैक्स फैक्टर Creme पफ प्रेस्सेड पाउडर 4 घंटे तक रहता है और सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
NARS Light Reflecting Loose Setting Powder -NARS लाइट रिफ्लेक्टिंग लूज़ सेटिंग फेस पाउडर
NARS लाइट रिफ्लेक्टिंग लूज सेटिंग यह रेशमी-चिकना पाउडर एक विशेष पाउडर है क्योंकि यह आपके मेकअप को एक अच्छा लुक देता है | यदि आपकी त्वचा बहुत शुष्क या तैलीय है तो यह आपके लिए सही नहीं है | यह 4 घंटे तक रहता है तथा सामान्य स्किन के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।
La Mer Powder -ला मेर फेस पाउडर
यह ला मेर एक प्रोडक्ट है जो इतना हल्का है, ऐसा महसूस होगा कि यह आपकी त्वचा पर लगा ही नहीं है | ला मेर द पाउडर आपको एक नया रूप देते हुए आपकी त्वचा को बेहतरीन बनाता है। यह आपको एक चमकदार रूप देता है और अच्छी तरह से स्किन को कवर करता है | यह 8 घंटे तक रहता है और शुष्क, सामान्य के लिए उपयुक्त है। ला मेर पाउडर एक महंगा प्रोडक्ट है |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की सबसे बेस्ट फेस पाउडर ब्रांड्स कौनसी होती है – Best Face Powder Brands तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद