नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी सबसे बेस्ट फेसवाश ब्रांड्स कौनसी है -Best Face Wash Brands तो आइये जानते है |
यह भी पढ़े –सबसे अच्छे नेल पोलिश कौनसी है -Best Nail Polish Brands Review in Hindi
हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे बेस्ट फेस वाश से सम्बंधित की आप अपनी स्किन के लिए किन -किन ब्रांड्स के फेस वाश उपयोग मे ले सकते है क्योकि अधिकतर लोग किसी भी प्रकार का फेस वाश यूज़ कर लेते है जिससे स्किन ख़राब हो सकती है तो आप जो भी फेस वाश उपयोग करे तो यूज़ लेने से पहले यह जरूर ध्यान रखे की वह फेस वाश आपकी स्किन के अकॉर्डिंग है या नहीं क्योकि आपको अपनी त्वचा की केयर आपको खुद ही करनी होगी |
यह भी पढ़े –सबसे बेस्ट लिप ग्लोस ब्रांड कौनसी है -Best Lip Gloss Brands
स्किन की केयर मे सबसे पहला पॉइंट आता है की आप अपने चेहरे को किस प्रकार से साफ रखते है तो आप या मैं अपने चेहरे को साफ़ पानी से धोकर तथा बेस्ट फेस वाश यूज़ करके ही अपनी स्किन की केयर करेंगे किन्तु प्रॉब्लम यह है की मार्केट मे फेसवाश की विभिन्न ब्रांड्स होने की वजह से आप मे से बहुत से लोग कंफ्यूज जरूर होते होंगे की हम कौनसा फेस वाश ख़रीदे तो आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपकी इस प्रॉब्लम को क्लियर कर दूंगी | आपकी त्वचा को पोषण देने और मॉइस्चराइजिंग करने के लिए अशुद्धियों को हटाने से लेकर, एक फेस वॉश कई भूमिकाएँ निभाता है, यही कारण है कि यह जानना बहुत ज़रूरी है कि आपकी त्वचा पर कौन सा फेस वॉश सूट करता है।
यह भी पढ़े –सबसे अच्छे कंसीलर कौनसे है -Best Concealer in India
चारों ओर गंदगी और धूल के साथ, आपकी त्वचा को नुकसान से बचाने का एकमात्र तरीका सही उत्पादों को चुनना है। आप सभी यह तो जानते ही है की हमारा आजकल लाइफ स्टाइल बहुत ही बिजी तथा इसी कारण हम अपनी स्किन का बिल्कुल ध्यान नहीं रख पाते है और हम कही बाहर जाते है तो हमारी त्वचा पर धूल, प्रदूषण और सूरज की तेज़ गर्मी का इसका सीधा इफ़ेक्ट आपकी स्किन पर होता है | इसलिए आज मैं आपको बेस्ट आल टाइप स्किन फेस वाश बताउंगी जो आपकी त्वचा की प्राकृतिक रंगत को फिर से जीवंत और स्वस्थ बनाने में मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –सबसे बेस्ट फेस पाउडर ब्रांड्स कौनसी होती है – Best Face Powder Brands
Best Face Washes For All Skin Types -सभी प्रकार की त्वचा के लिए बेस्ट फेस वाश निम्न है –
Pond’s White Beauty Spot-less Fairness Face Wash -पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी स्पॉट-कम फेयरनेस फेस वॉश
पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी स्पॉट-कम फेयरनेस फेस वॉश आसानी से टॉप फेस वॉश है क्योंकि यह आपके चहरे को हर दिन एक डबल ब्राइटनिंग एक्शन प्रदान करता है। पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी फेस वाश यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटा देता है जो आपके रंग को सुस्त और डल बना देती है | पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी फेस वाश मे विटामिन बी 3 + फॉर्मूला आपकी त्वचा को साफ करता है और बेदाग गोरापन प्रदान करता है। यह चेहरा धोने से आपकी त्वचा को चमकदार प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करता है । यह फेस वाश सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है | इस फेस वाश की खुसबू बहुत ही अच्छी है तथा इसे आसानी से ख़रीदा जा सकता है क्योकि इसकी प्राइस सस्ती है |
Himalaya Herbals Purifying Neem Face Wash -हिमालया हर्बल्स नीम फेस वॉश
हिमालया हर्बल्स नीम फेस वॉश में एक हर्बल फॉर्मूला होता है जो अतिरिक्त तेल और अशुद्धियों को साफ़ करता है जो आपके चेहरे के रोम छिद्रों को रोकते हैं। इसमें नीम और हल्दी शामिल है, दोनों आपके फेस पर मुँहासे होने से बचाते हैं। नीम में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जबकि हल्दी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है। यह आपकी त्वचा की टोन को बाहर निकालता है और आपको कोमल और साफ त्वचा प्रदान करता है। यह नीम फेस वाश सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है तथा यह पिंपल-प्रवण त्वचा के लिए एक बेस्ट फेस वाश है |
Aroma Magic Neem And Tea Tree Face Wash -एरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री फेस वाश
एरोमा मैजिक नीम एंड टी ट्री के इस फेस वाश में मुंहासे ठीक करने के लिए एक हर्बल आयुर्वेदिक कीटाणुनाशक फॉर्मूला शामिल है। अतिरिक्त सीबम और अशुद्धियों को दूर करते हुए नीम बैक्टीरिया की त्वचा को साफ करता है। यह फेस वाश गुलाब की पंखुड़ियों के अर्क के साथ बना होता है इसलिए यह आपकी त्वचा के तेल संतुलन को बनाए रखता है। यह फेस वाश स्किन पर होने वाले हल्के निशान और blemishes और आपकी त्वचा की टोन में सुधार करने में मदद करता है। इसमें मिश्रित सामग्री चाय के पेड़ और लैवेंडर आवश्यक तेलों का मिश्रण ब्लैकहेड्स को रोकने और त्वचा की जलन को शांत करने में मदद करता है। इस फेस मे किसी प्रकार का साबुन या कोई कृत्रिम रंग शामिल नहीं किया गया है तथा ध्यान देने योग्य बात यह है की यह फेस वाश शुष्क त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है |
Mamaearth Ubtan Face Wash with Turmeric & Saffron -ममेरेथ उबटन फेस वॉश हल्दी और केसर के साथ
हल्दी और केसर के साथ बना यह फेस वाश तेज़ गर्मी के महीनों के लिए टैन हटाने और सूरज की तेज़ धुप से स्किन की टेनिंग को साफ़ करने के लिए यह बेस्ट फेस वाश है | फेस वॉश में मौजूद अखरोट के मोती धीरे से आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं, तथा इसमें शामिल हल्दी आपकी त्वचा को हल्का और चमकदार बनाने में मदद करती है जबकि गाजर के बीज का तेल स्किन को डीपली क्लीन करता है | अगर आप इसका हर रोज उपयोग करेंगे तो यह आपको टैन-मुक्त, चमकती त्वचा प्रदान करेगा | इस फेस वाश मे सभी प्राकृतिक सामग्री सम्मिलित है | यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त फेस वाश है |
Neutrogena Deep Clean Facial Cleanser -न्यूट्रोगेना डीप क्लीन फेशियल क्लीन्ज़र
न्यूट्रोगेना डीप क्लीन फेशियल क्लीन्ज़र धीरे से आपकी त्वचा को कोमल बनाता है स्वस्थ बनाता है। यह फेस वाश आपके चेहरे पर जमी हुई गंदगी, तेल और मेकअप को हटाकर आपके रोम छिद्रों को साफ करता है। यह आपको प्राकृतिक रूप से चमक और उज्ज्वल रंग देने के लिए मृत त्वचा कोशिकाओं को भी हटाता है। न्यूट्रोगेना डीप क्लीन फेशियल क्लीन्ज़र ऑयली स्किन वालो के लिए बेस्ट फेस वाश है | इस फेस वाश को आप डेली रूटीन मे उपयोग मे ले सकते है | यह फेस वाश महंगा है |
MCaffeine Neem Face Wash -MCaffeine नीम फेस वाश
MCaffeine नीम फेस वॉश में आपकी त्वचा को साफ और स्वस्थ रखने के लिए कैफीन और नीम होता है। कैफीन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है जो मुक्त कणों से लड़ता है और आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है। नीम मौजूदा मुँहासे से लड़ता है और यह आपकी त्वचा के खुले छिद्रों और हाइपरपिगमेंटेशन का इलाज करता है तथा वापस आने से रोकता है। आर्गन ऑयल आपकी त्वचा को पोषण देता है, और विटामिन ई इसे प्राकृतिक रूप से बढ़ावा देता है। MCaffeine नीम फेस वाश सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है तथा प्राकृतिक सामग्री से बना है | यह फेस वाश महंगा है |
Cetaphil Gentle Skin Cleanser Face Wash -Cetaphil जेंटल स्किन क्लीन्ज़र फेस वाश
Cetaphil जेंटल स्किन क्लीन्ज़र फेस वाश आपकी त्वचा को पूर्णरूप से साफ़ करता है और इसे नरम और चिकना बनाता है। यह माइल्ड फेस वाश गंदगी, मेकअप और अशुद्धियों को दूर करता है और त्वचा की नमी को बनाए रखने में भी मदद करता है। Cetaphil जेंटल स्किन क्लीन्ज़र फेस वाश को आसानी से डेली रूटीन मे उपयोग किया जा सकता है | यह फेस वाश संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त है तथा यह स्किन पर मुहासे होने से भी बचाता है |
Neutrogena Oil-Free Acne Face Wash -न्यूट्रोगेना आयल -फ्री एक्ने फेस वाश
न्यूट्रोगेना आयल -फ्री एक्ने फेस वाश त्वचा देखभाल उपाय के रूप में काम करता है। यह फेस वाश आपकी त्वचा के लिए बेस्ट है | इस फेस वाश में मौजूद सैलिसिलिक एसिड और एक्सफोलिएट त्वचा को साफ़ करने में मदद करता है। नियमित रूप से यदि आप उपयोग करते है तो आप एक चिकनी, क्लीनर, और स्वस्थ त्वचा प्राप्त कर पाएंगे | न्यूट्रोगेना आयल -फ्री एक्ने फेस वाश तैलीय, मुँहासे से ग्रस्त त्वचा के लिए उपयुक्त है तथा डेली रूटीन के लिए यह बेस्ट है |
Liquid Neutrogena Pure Mild Facial Cleanser Face Wash -लिक्विड न्यूट्रोगेना प्योर माइल्ड फेशियल क्लीन्ज़र फेस वाश
लिक्विड न्यूट्रोगेना प्योर माइल्ड फेशियल क्लीन्ज़र एक जेंटल फेस वाश है | जिसका उपयोग डेली रूटीन मे त्वचा को साफ, स्पष्ट और स्वस्थ दिखने वाली त्वचा के लिए किया जा सकता है | यह फेस वाश ग्लिसरीन युक्त चेहरे का क्लींजर करता है तथा अतिरिक्त तेल को हटाता है, यह आपकी त्वचा को पूर्णरूप से क्लीन करता है | लिक्विड न्यूट्रोगेना प्योर माइल्ड फेशियल क्लीन्ज़र फेस वाश सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है |
Biotique Bio Honey Gel Refreshing Foaming Face Wash -बायोटिक बायो हनी जेल रिफ्रेशिंग फोमिंग फेस वॉश
बायोटिक बायो हनी जेल रिफ्रेशिंग फोमिंग फेस वॉश को शुद्ध शहद के साथ मिश्रित किया जाता है और अर्जुन के पेड़, यूफोरबिया पौधे और जंगली हल्दी की छाल के अर्क से निकाला जाता है। इसका हाइड्रेटिंग फोमिंग जेल मेकअप और त्वचा से अशुद्धियों को पूर्णरूप से हटा देता है, त्वचा को नरम करता है, और आपके रंग को हल्का करने में मदद करता है। आप अपनी त्वचा के लिए इस फेस वाश का उपयोग करें जो की उपयोग के बाद यह फेस वाश आपको साफ और ताज़ा महसूस करवाएगा । बायोटिक बायो हनी जेल रिफ्रेशिंग फोमिंग फेस वॉश सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त साबुन-मुक्त है | यह आपकी त्वचा के लिए बेस्ट फेस वाश है |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की सबसे बेस्ट फेसवाश ब्रांड्स कौनसी है -Best Face Wash Brandsतथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद