Top 10 Best Kajal Review in Hindi -सबसे अच्छे काजल कौनसे है

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी Top 10 Best Kajal Review in Hindi -सबसे अच्छे काजल कौनसे है आइये जानते है |

यह भी पढ़े –Top 10 Best Facial Wipes -10 सबसे अच्छे फेसिअल वाइप्स कौनसे है

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे की आपकी आँखो की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे काजल कौन-कौन से जिससे आँखो का निखार बढ़ जाये तो आइये जानते है की बेस्ट काजल कौनसे -कौनसे है जिनके उपयोग से आपकी आँखो को कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं हो | काजल मेकअप मे सबसे मुख्य होता है जो आपकी सुंदरता को तुरंत निखार देता है। एक डार्क स्ट्रोक आपके सिंपल लुक को आकर्षक रूप मे बदल देता है | आप अपनी आँखों पर गहरा ,पतला अन्य किसी भी प्रकार से काजल को लगा सकते है जो की आपके फेस के लुक को बदल देगा | यह महिलाओं के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। हम महिलाएं अपनी आँखों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए प्राचीन काल से ही इस श्रृंगार को करती है | बाजार में बहुत सारे नए तरह के काजल और आईलाइनर उपलब्ध हैं, इन सभी मे से कुछ बेस्ट को सलेक्ट कर पाना मुश्किल हो जाता है तो इसलिए आज हम उन्ही काजल के बारे मे बात करेंगे जो की आपकी आँखो के लिए सबसे बेस्ट है तथा आपकी स्किन के कलर के अकॉर्डिंग कौनसा काजल आप पर सूट होगा तो आइये जानते है

यह भी पढ़े –MamaEarth Under Eye Cream Review And Benefits in Hindi -मामाअर्थ क्रीम के क्या फायदे है

Top 10 Best Kajals In India -भारत देश मे सबसे बेस्ट काजल कौनसे है

Lakme Eyeconic kajal -लक्मे आईकॉनिक काजल

लक्मे आईकॉनिक काजल का उपयोग करके अपनी आँखों की सुंदरता को और अधिक बढ़ा सकते है | लक्मे आईकॉनिक काजल एक स्मज प्रूफ, वाटरप्रूफ, लंबे समय तक चलने वाला काजल है | यह एक गहरा काला स्ट्रोक देता है और आपकी आँखों को और अधिक खूबसूरत बना देता है | लक्मे आईकॉनिक डर्मेटोलॉजिकल टेस्टेड काजल का सिर्फ एक स्ट्रोक आपके लुक को निखारने और आपको खास और स्टाइलिश बनाने के लिए काफी है। लक्मे आईकॉनिक वाटरप्रूफ काजल है | यह आपके साधारण लुक को और अधिक ग्लैमरस बनाता है। लक्मे Eyeconic काजल भारत में सर्वश्रेष्ठ काजल में से एक है। यह आपकी आंखों को एक विशेष फिनिशिंग देते हुए आपके मेकअप को पूरा करता है। लैक्मे आईकॉनिक काजल आपकी आंखों की खूबसूरती को निखारता है ताकि आपको सबसे आइकॉनिक लुक दिया जा सके ,तो आप इस काजल को बहुत ही कम दाम मे आसानी से खरीद सकते है |

L’Oreal Paris Kajal Magique -लोरियल पेरिस काजल मैजिक

लोरियल पेरिस काजल यह काजल कोकोआ मक्खन, एस्टर, जैतून का तेल और विटामिन डी तथा मिनरल पिगमेंट और विटामिन सी के अर्क के मिश्रण के साथ बनाया गया है। यह मक्खन के रूप में आसानी से ग्लाइड होता है और एक ही बार मे लग जाता है | लोरियल पेरिस काजल मैजिक आपकी आँखों को बोल्ड और स्टनिंग दिखने के लिए एक गहरा गहन रंग देता है। लोरियल का यह काजल लेंस पहनने वालों के लिए भी उपयुक्त है। यह एक स्मज-प्रूफ आई मेकअप प्रदान करता है जो 12 घंटे तक चल सकता है। इसके अलावा यह भी वाटरप्रूफ काजल है जिसे की आप बारिश के मौसम मे भी लगा सकते है | यह आपकी आंखों के लिए सुरक्षित है और आप इसे डेली रूटीन मे उपयोग कर सकते है | अपनी गहरी बनावट के साथ, लोरियल पेरिस काजल मैजिक निश्चित रूप से भारत में सर्वश्रेष्ठ काजल में से एक है।

Maybelline New York Colossal kajal -मेबेलिन न्यू यॉर्क कोलोसल काजल

एलोवेरा जेल और चिकनी और मलाईदार काली बनावट के साथ इसे बनाया गया है | मेबेलिन न्यूयॉर्क कोलोसल काजल एक गहरा काला रंग प्रदान करता है ,जो 24 घंटे तक रहता है। यह एक स्मज-फ्री आकर्षक आई मेकअप प्रदान करता है। मेबेलिन न्यू यॉर्क कोलोसल काजल एलो वेरा से विटामिन सी और ई से संक्रमित, यह आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित है। इसे दोनों आंखों की ऊपरी और निचली पलकों पर बड़ी आसानी से लगा सकते है | Maybelline काजल एक अच्छा मैट फ़िनिश देता है जो आपकी आँखों को प्रभावशाली और सुंदर बनाता है। Maybelline New York Colossal Kajal को भारत में सर्वश्रेष्ठ काजल माना जा सकता है तथा भारत मे इसे अधिक से अधिक लोग खरीदना भी पसंद करते है |

Elle 18 Eye Drama kajal -एले 18 आई ड्रामा काजल

एले 18 आई ड्रामा काजल एक वाटरप्रूफ आई मेकअप प्रदान करता है जो 12 घंटे तक रहता है। इसका dermatologically taste किया है और आंखों में उपयोग करने के लिए पूर्णरूप से सेफ है। इस एली 18 काजल का उपयोग करके आप अपनी आंखों की सुंदरता बढ़ाएं। एले 18 आई ड्रामा काजल की मुख्य विशेस्ता यह है की यह काजल बिलकुल भी फैलता नहीं है | एले 18 आई ड्रामा काजल आपकी आँखों को एक समृद्ध और चिकनी फिनिश प्रदान करता है।

Plum Natur Studio All Day Wear Kohl kajal -प्लम नटूर स्टूडियो ऑल डे वियर कोहल काजल

प्लम नटूर स्टूडियो ऑल डे वियर कोहल काजल एक सुपर काजल है जो की आँखो की सुंदरता को तुरंत निखार देता है | यह 12 घटे तक लगा रह सकता है यह एक 100% स्मज प्रूफ और वाटरप्रूफ काजल है, जो आपके लुक को कभी भी बिगड़ने नहीं देगा | प्लम नटूर स्टूडियो ऑल डे वियर कोहल काजल हाइड्रोजनीकृत कैस्टर ऑयल और राइस ब्रान वैक्स के साथ समृद्ध होता है जो आपकी त्वचा को हाइड्रेटिंग और पौष्टिक प्रभाव देता है। यह संवेदनशील आंखों और लेंस पहनने वालों के लिए भी उत्तम काजल है | यह काजल आपकी आँखो के लिए पूर्णरूप से परफेक्ट है |

Lakme Absolute Kohl Ultimate kajal -लक्मे अब्सोलुटे कोहल अल्टीमेट काजल

लक्मे एब्सोल्यूट कोहल अल्टीमेट काजल को आपकी आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पलकों को भिगोने और नरम करने के लिए अद्वितीय मॉइस्चराइजिंग सेरामाइड्स के साथ तैयार किया जाता है। Lakme Absolute Kohl Ultimate काजल 16 घंटे तक चलने वाला स्मज फ्री और वाटरप्रूफ मेकअप प्रदान करता है | लक्मे अब्सोलुटे कोहल अल्टीमेट काजल आँखो का निखार बढ़ाने के लिए बेस्ट है |

Himalaya Herbals kajal -हिमालया हर्बल्स काजल

हिमालय हर्बल्स काजल को अपनी पलकों और वॉटरलाइन पर लगाने से आँखों में गहरा चमक आ जाता है। यह आपकी आंखों को तुरंत आकर्षक और चमकदार बनाता है। यह हर्बल काजल आपकी आंखों को प्राकृतिक रूप से हाइलाइट करता है। इसमें डैमस्क रोज़, त्रिफला तथा तीन पौष्टिक चीज़े जामुन का एक अनूठा संयोजन ,कैम्फ़र, बादाम का तेल और अरंडी का तेल इत्यादि सामग्री सम्मिलित होती है | बादाम का तेल लैशेस को पुनर्जीवित करता है जबकि कैम्फर नमी को बरकरार रखते हुए उन्हें हाइड्रेट रखता है। कैस्टर ऑयल का उपचार और आँखो के लिए सबसे बेस्ट होता है | यह आपकी त्वचा को कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों जैसे हवा और धूल से भी बचाता है तथा आंखों के तनाव को शांत करता है। त्रिफला आंखों की थकान को कम करता है। यह काजल सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है, इसकी प्राकृतिक और हर्बल सामग्री के कारण। आपको खूबसूरत दिखने के साथ-साथ यह आपकी थकी हुई आँखों को भी ठंडक देता है और झुर्रियों और घमौरियों को कम करता है।

Faces Ultimate Pro Intense Gel kajal -फेसेस अल्टीमेट प्रो इंटेंस जेल काजल

फेसेस अल्टीमेट प्रो इंटेंस जेल यह काजल आपको एक सुपर-क्रीमी एप्लिकेशन देता है। यह बहुत ही स्मूथ होता है | आपको एक सुंदर स्मोकी आंख बनाने में मदद करता है | यह एक सुपर ब्लैक और रिच पिग्मेंटेड काजल है क्योकि इसका गहरा काला रंग बहुत ही चटक दार होता है | यह आपको एक चिकना जेल जैसा फिनिश देता है जो पूरे दिन आपकी आँखो को शानदार दिखता है। इस काजल के उपयोग से आपको किसी भी तरह की आपकी आँखो मे कोई परेशानी नहीं होगी |

Lotus Herbals Ecostay Creme Kohl Intense kajal -लोटस हर्बल्स इकोस्टे Creme कोहल इंटेंस काजल

यह लंबे समय तक रहने वाला वॉटरप्रूफ काजल आपकी आंखों को एक गहन मलाईदार फिनिश देता है जो 12 घंटे या उससे अधिक समय तक रहता है। यह काजल Maybelline या L’Oreal की तुलना में थोड़ा अधिक महंगा है क्योकि लोटस हर्बल्स इकोस्टे क्रिम कोहल इंटेंस काजल रिव्यू यह काजल वास्तव में अपने आप मे अलग काजल है | यह आपकी आँखो के लिए सबसे बेस्ट एंड सेफ काजल है |

Lotus Make-up Natural kajal -लोटस मेकअप प्राकृतिक काजल

लोटस मेकअप नेचुरल काजल मे आपकी आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसके अंतर्गत कैम्फर और बादाम तेल के अर्क का उपयोग करता है। कपूर आपकी आंखों में नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। इसके प्राकृतिक तत्व आँखो की सुंदरता को निखारते हुए आपकी आँखों को शांत करते हैं। लोटस मेकअप प्राकृतिक काजल आपकी आँखो के लिए बेस्ट है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है |

यह भी पढ़े –MamaEarth Under Eye Cream Review And Benefits in Hindi -मामाअर्थ क्रीम के क्या फायदे है

आँखें सबसे संवेदनशील अंग होने के नाते, काजल खरीदने से आप उसकी एक्सपायरी डेट को अवश्य चैक करे ,चाहे बेस्ट से बेस्ट ब्रांड का काजल हो किन्तु आप उसकी पूरी जाँच करे तथा फिर ही काजल ख़रीदे | आजकल बाजार में हर्बल काजल बहुत अधिक मात्रा मे उपलब्ध है जो आपको किसी भी हानिकारक रसायनों के प्रभाव से बचा सकती है ,तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की Top 10 Best Kajal Review in Hindi -सबसे अच्छे काजल कौनसे है तथा इससे सम्बंधित पूर्णरूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद

Leave a Comment