What is Amazon Flex And How To Join Amazon Flex (अमेज़ॉन फ्लेक्स क्या है और अमेज़ॉन फ्लेक्स मे जॉइन कैसे करे)

नमस्कार दोस्तों, hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी की यदि Whta Is Amazon Flex And How To Join Amazon Flex Programe India (अमेज़ॉन फ्लेक्स क्या है और भारतीय प्रोग्राम अमेज़ॉन फ्लेक्स मे जॉइन कैसे करे तो आइये जानते है |

हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम जो बात करने वाले है वह है की अमेज़न फ्लेक्स क्या है इससे हमे क्या फायदा है और भारत की ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न फ्लेक्स मे यदि आप जॉइन करना चाहते है तो आप कैसे जॉइन करेंगे तो आज हम इसी बारे मे बात करने वाले है | अगर आप इससे सम्बंधित पूर्ण रूप से जानकारी पाना चाहते है तो उसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आपको मेरा यह पोस्ट पूरा पढ़ने की आवश्यकता होगी तो आइये जानते है |

What is Amazon Flex ( Amazon Flex क्या है ):


भारत की ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने भारतीय लोगो के लिए एक विशेष प्रोग्राम को लांच किया गया है, और इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति कॉलेज स्टूडेंट्स, हाउस वाइव्स और सिक्योरिटी गार्ड , या अन्य को भी व्यक्ति अमेजन के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करके कुछ ही समय मे अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है | अमेज़न ने यह नया प्रोग्राम इसलिए शुरू किया है जिससे लोगो को रोजगार मिले और अधिक से अधिक लोग अमेज़न कंपनी से जुड़े ताकि कंपनी को मजबूती प्रदान हो ,तो आइये अब जानते है की इसमें यदि आप जॉइन करना चाहते है तो आप क्या करे –

Amazon Flex मे जॉइन कैसे करे:

  • सबसे पहले https://flex.amazon.in/ पर जाएं और अपनी प्रोफाइल बनाएं।
  • प्रोफाइल बनाने के बाद इससे आपको एक लिंक मिलेगा की Amazon Flex app कैसे डाउनलोड करे |AMAZON के इस प्रोग्राम मे जुड़ने के लिए आपको यह app अपने मोबाइल से install करना होगा
  • अब इसे ओपन कीजिये और sign up कीजिये |
  • यह सब प्रोसेस पूरा होने के बाद आपकी इसमें ट्रेनिंग होगी और आपकी प्रोफाइल का वेरिफिकेशन किया जायेगा , फिर ही आप इसमें जॉइन कर पाएंगे |

AMAZON flex App की विशेष बाते:

amazon flex
Credit : amazon https://flex.amazon.in/
  • Amazon Flex के माध्यम से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है |
  • अगर घर की महिलाये, स्टूडेंट, पार्ट टाइम जॉब ,जो भी लोग फ्री है उन्हें इस जॉब को जरूर करना चाहिए क्योकि इसकी खासियत यह है की अगर आप 1 घंटे ,2 घंटे , पार्ट टाइम या फुल टाइम
  • आपको आपका पेमेंट प्रति घंटे के हिसाब से दिया जाएग जो की कुछ प्रति घंटे के हिसाब 120 रुपये से 140 रुपये तक मिलते है |
  • फिलहाल आप सामान की डिलीवरी दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू में कर सकते हैं , अन्य शहरो मे इसकी शुरुवात जल्द ही होगी |
  • अमेज़न फ्लेक्स की सबसे ख़ास बात यह है की यदि आप इस कंपनी से जुड़ते है तो और अमेज़न फ्लेक्स से जुड़कर प्रोडक्ट्स की डिलीलरी करते हैं तो कंपनी की तरफ आपको दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।
  • अगर आप इसमें जुड़ना चाहते है तो , इसके लिए आपके पास बाइक होनी चाहिए और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना भी जरूरी है।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Amazon Flex से अच्छा पैसा कमा सकते है और यह सब की खासियत की वजह से अमेजन ने अपने इस प्रोग्राम का नाम ‘Amazon Flex’ दिया है। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको अमेज़ॉन फ्लेक्स क्या है और भारतीय प्रोग्राम Amazon Flex मे जॉइन कैसे करे इसके बारे मे पूर्ण रूप से जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये |
धन्यवाद

Leave a Comment