नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.in के इस पोस्ट मे आज मैं आपको बताऊगी की What Is Fastag And How To Get Fastag – फास्टैग क्या होता है और इसे कहा से ख़रीदे तो आइये जानते है |
यह भी पढ़े –गैस कनेक्शन एड्रेस चेंज करवाने की एप्लीकेशन कैसे लिखे
हेलो फ्रैंड्स आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम बात करेंगे की फास्टैग क्या होता है तथा इससे सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आज मैं आपको इस पोस्ट मे बताने वाली हूँ | बहुत से लोग इससे रिलेटेड इनफार्मेशन जानते होंगे किन्तु कुछ लोगो को फास्टैग क्या है ,क्यों जरूरी है तथा आने वाले नए वर्ष से सरकार ने इसे सभी 4 व्हीलर पर क्यों अनिवार्य कर दिया है इन सभी चीज़ो के बारे मे नहीं जानते तो आइये जानते है की फास्टैग क्या है तथा क्यों जरुरी है |
यह भी पढ़े –Transfer Certificate (स्थानांतरण प्रमाण पत्र ) के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
Table of Contents
What Is Fastag -फास्टैग क्या है
बहुत से लोग जो फास्टैग के बारे मे नहीं जानते है और सोच रहे है की यह फास्टैग क्या है ,तो दोस्तों उन सभी को मैं बताना चाहूँगी की फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक सिस्टम है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है,जिससे की जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है तथा फिर फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है.और आपको नकद लेनदेन तथा टोल प्लाजा पर बिना रुके आसानी से निकल सकते है तथा अगर इसकी खासियत देखी जाये तो यह यह न केवल टोल प्लाजा पर कैशलेस भुगतान को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्गों को भी कम करेगा।
यह भी पढ़े –Bank Account से पैसे कट जाने पर ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे
दिसंबर 2019 से फास्टैग Mandatory हो जायेगा तथा सभी टोल प्लाजा की सभी लाइन्स को फास्टैग लाइन्स बना दिया जायेगा तथा फिर अगर आप अपना वाहन टोल प्लाजा से क्रॉस करते है तो आपको फास्टैग की जरुरत पड़ेगी बिना फास्टैग के आपको दुगना टोल टेक्स देना होगा | FASTag कार्यक्रम डिजिटल टोल भुगतान की सुविधा के लिए NHAI और IHMCL के मार्गदर्शन में NPCI द्वारा शुरू की गई नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) परियोजना का एक हिस्सा है तो आइये अब जानते है की फास्टैग को कहा से ख़रीदे तथा इसे किस प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है तो आइये जानते है |
How To Get Fastag -फास्टैग को कहाँ से ख़रीदे
राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर 22 प्रमाणित बैंकों द्वारा प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से FASTags जारी किए जाते हैं जो की बैंक शाखाओं का चयन करते हैं। आप अपने किसी भी निकटतम प्रमाणित बैंक शाखा में जाकर FASTag भी खरीद सकते हैं और FASTag को अपने बैंक खाते से जोड़ सकते हैं तो आइये अब जानते है FASTags प्रदान करने वाले निम्न बैंकों की विस्तृत सूची की कौनसी-कौनसी बैंक फास्टैग प्रोवाइड करवाती है |
फास्टैग प्रदान करवाने वाली बैंक की सूची निम्न प्रकार से है –
- Axis Bank -1800-419-8585
- ICICI Bank -1800-2100-104
- IDFC Bank -1800-266-9970
- State Bank of India -1800-11-0018
- HDFC Bank -1800-120-1243
- Karur Vysya Bank -1800-102-1916
- EQUITAS Small Finance Bank -1800-419-1996
- PayTM Payments Bank Ltd -1800-102-6480
- Kotak Mahindra Bank -1800-419-6606
- Syndicate Bank -1800-425-0585
- Federal Bank -1800-266-9520
- South Indian Bank -1800-425-1809
- Punjab National Bank -080-67295310
- Punjab & Maharashtra Co-op Bank -1800-223-99
- Saraswat Bank -1800-266-9545
- Fino Payments Bank -1860-266-3466
- City Union Bank -1800-2587200
- Bank of Baroda -1800-1034568
- IndusInd Bank -1860-5005004
- Yes Bank -1800-1200
- Union Bank-1800-222244
- Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd -1800-2667183
आपको बैंक मे FASTag के लिए आवेदन के साथ वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) बैंक में जमा करना होगा तथा जिस बैंक मे आपका अकाउंट है उसमे फास्टैग से सम्बंधित सभी प्रकार की फॉर्मलिटीज कम्पलीट करनी होगी तो आइये अब जानते है फास्टैग के लिए किस प्रकार से चार्ज लगेगा आइये जानते है |
Fastag पर कितना चार्ज लगेगा –
- अब मैं आपको यह बताउंगी की फास्टैग पर कितना चार्ज लगेगा और आपको कैसे भुगतान करना होगा आइये जानते है | FASTag प्रत्येक टैग के लिए अधिकतम 100 रुपए चार्ज कर सकते हैं, जो कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा तय किया गया है। विभिन्न वाहनों के अंतर्गत सभी बैंक अलग -अलग प्रकार से वाहनों का शुलक तय किया गया है तथा फास्टैग का पूर्णरूप से चार्ज 500 रुपये है |
- One-time security deposit -यानि की FASTag खरीद के समय.250 रुपये की एक बार की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी तथा सुविधा शुल्क ऑनलाइन शुरू किए गए सभी FASTag लेनदेन के लिए न्यूनतम सुविधा शुल्क लिया जाएगा।
- टैग की कीमत – 100 रु
- एकमुश्त जमानत राशि – 250 रु
- थ्रेसहोल्ड राशि – 150 रु तो इस प्रकार से फास्टैग पर लगने वाले चार्ज को वसूला जायेगा |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत मैंने आपको बताया की What Is Fastag And How To Get Fastag – फास्टैग क्या होता है और इसे कहा से ख़रीदे इससे सम्बंधित जानकारी दी है किन्तु फिर भी अगर आपको इसमें कुछ नहीं समझ आता है या इससे रिलेटेड कुछ और डिटेल्स जानना चाहते है तो आप मुझे comment बॉक्स मे जरूर से कमेंट करिये मैं आपके सवालो के जवाब दूंगी और मेरे साथ जुड़े रहने के लिए मेरे , आज के इस पोस्ट को अपनी family और friends के साथ जरूर शेयर कीजिये, और उम्मीद करुँगी की आप मेरा पोस्ट जरूर पढ़ेंगे |
धन्यवाद