SBI ग्रीन रेमिट कार्ड क्या है: WHAT IS SBI GREEN REMIT CARD

नमस्कार दोस्तों, Hindiinfo.In के इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊगी की SBI GREEN REMIT CARD क्या है और इस कार्ड से आपको क्या -क्या फायदे हो सकते है।

दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंतर्गत हम यह जानेगे की SBI GREEN CARD क्या है इसको लेने के लिए कैसे APPLY करे इस CARD को किस प्रकार से आप उपयोग कर सकते है इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी आज के इस पोस्ट मे हम जानेगे।

SBI ग्रीन रेमिट कार्ड क्या है ?

दोस्तों हम सभी को यह बात तो मालूम है की आज -कल सभी BANKS अच्छी -अच्छी फेसेलिटीज उपलब्ध करवा रही है जैसे की -कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाना और अलग -अलग तरह के कार्ड्स CASH से रिलेटेड मशीने इत्यादि बहुत सी फेसेलिटेस जिससे सभी लोग अपने काम को आसानी से कर पाते है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जो की देश की सबसे बड़ी बैंक है और यह बात आप सभी जानते भी होंगे तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ की जिन्हे भी बार -बार अपने अकाउंट या किसी दूसरे के अकाउंट मे पैसे जमा करवाने हो तो उन सभी के लिए बैंक ने SBI ग्रीन रेमिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवा दी जिससे SBI account holder aur non account holder दोनों को cash deposit करवाने मे आसानी रहती है।

ग्रीन रेमिट कार्ड के माध्यम से अगर आप कही बाहर है और आपको किसी दूसरे के अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करने है तो आप SBI bank से स्वाइप मशीन के माध्यम से cash deposit करवा सकते है।यह एक मेगस्ट्राईप बेस्ड कार्ड है जिसमें पिन नंबर का यूज़ नहीं होता है, और आपकी जानकारी के लिए यह बताना चाहूँगी की इसके माध्यम से आप सिर्फ cash deposit करवा सकते है, पैसे निकाल नहीं सकते है। तो दोस्तों green remit card मुख्यतः cash deposit करने फिर चाहे आप कही पर भी हो तो यह कार्ड आपकी काफी हद तक मदद करेगा।

SBI ग्रीन रेमिट कार्ड के लिए कैसे apply करे

इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको बैंक से इससे सम्बंधित फॉर्म लेना होगा तथा फिर उसमे पूछी गयी सभी detail और अपना id प्रूफ देना होगा। ये तो उन सभी के लिए जिनका अकाउंट SBI बैंक मे है और जिन लोगो का अकाउंट SBI मे नहीं है किन्तु वे किसी SBI के अकाउंट मे यदि बार -बार पैसे जमा करवाते है तो ऐसे लोग भी अपना sBI ग्रीन रेमिट कार्ड बनवा सकते है उन्हें अपने फॉर्म मे यह DETAIL भरनी होगी की जिस अकाउंट के लिए आप यह कार्ड ले रहे है उस अकाउंट की पूरी जानकारी आपको इस फॉर्म मे भरनी होगी। तथा इस फॉर्म के साथ 20 RS फीस देनी होगी और आपका यह कार्ड बन जायेगा जिसके माध्यम से आप आसानी से पैसे जमा करवा सकते है। इस कार्ड के बनने के बाद आपका कोई EXTRA CHARGE नहीं लगता है।

SBI ग्रीन रेमिट कार्ड के फायदे

इस कार्ड के माध्यम से आप एक दिन मे 25,000 RS तक जमा करवा सकते है इससे अधिक आप एक बार मे जमा नहीं करवा सकते है। यह कार्ड बिना किसी वेरिफिकेशन या पिन कोड के पैसे ट्रांसफर करता है बस इस कार्ड को स्वाइप करके आप पैसे जमा करवा सकते है है। आप सोचेंगे की आप इस कार्ड को USE कैसे करेंगे तो उसमे कोई परेशानी की बात नहीं है बहुत ही साधारण सा तरीका होता है आप किसी भी ब्रांच में जहां ग्रीन चैनल काउंटर हो या फिर कैश डिपोजिट मशीन हो वहां पर आपको मशीन में कार्ड स्वाइप करना है। फिर आपको मशीन पर सारी डिटेल दिखाई देगी क्योकि यह कार्ड आपके अकाउंट से लिंक होता है जिसके बाद आप उस उसमे पैसे भरकर जितने पैसे आप जमा करवाना चाहते है, आप बिना किसी पिन कोड या एटीएम के करवा सकते है, तो इस प्रकार ग्रीन रेमिट कार्ड आपकी CASH DEPOSIT करने मे काफी मदद करता है।

तो दोस्तों आज के पोस्ट के अंतर्गत दी गयी मेरी यह जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट और शेयर जरूर कीजिए और इस पोस्ट को उन सभी लोगो के साथ जरूर शेयर कीजिये,जिन्हे इससे सम्बंधित जानना हो।
धन्यवाद

Leave a Comment